Bihar News: बिहार में भीषण हादसे में चार लोगों की मौत, हाइवा और कार के बीच जबरदस्त टक्कर के बाद हुआ ऐसा
मधेपुरा शहर में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बिजली ऑफिस के सामने उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार हाइवा और एक कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जांच में जुटी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दो की पहचान हुई, दो की नहीं मृतकों की पहचान सोनू कुमार (पिता अशोक साह), निवासी गुलजारबाग वार्ड-20, मधेपुरा और साहिल राज (पिता सुबोध कुमार साह), निवासी वार्ड-13, मस्जिद चौक के रूप में की गई। अन्य दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 07:51 IST
Bihar News: बिहार में भीषण हादसे में चार लोगों की मौत, हाइवा और कार के बीच जबरदस्त टक्कर के बाद हुआ ऐसा #CityStates #Kosi #SubahSamachar
