Bihar News: दाह संस्कार में आए लोगों और होटल संचालक के बीच मारपीट, छह से ज्यादा लोग हुए घायल
बाढ़ के उमानाथ स्थित मुक्ति धाम में सोमवार को दाह संस्कार के लिए पहुंचे लोगों और पास के एक होटल संचालक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान लाठी-डंडे और ईंट चलने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थितियों को नियंत्रित करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। क्या है पूरा मामला अथमलगोला के सरिस्तापुर गांव के एक व्यक्ति का निधन हो गया था। दाह संस्कार के लिए रिश्तेदार और गांव के लोग मुक्ति धाम पहुंचे थे। दाह संस्कार के बाद भोजन की व्यवस्था पास के ही एक होटल में की गई थी। ग्रामीणों ने जब खाना खाने के लिए होटल पहुंचे, तो उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर आपत्ति जताई। पढ़ें;बच्चों के विवाद से शुरू हुआ खूनी संघर्ष, 50 वर्षों के इतिहास में नौवीं हत्या; एक महिला समेत दो गिरफ्तार इसी दौरान करीब 3600 रुपये के बिल को लेकर ग्रामीणों और होटल संचालक के बीच बहस शुरू हो गई। बताया जाता है कि बिल कम करने की बात पर विवाद बढ़ा और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर से लाठी-डंडे एवं ईंट चलने लगे, जिसमें कई लोग घायल हुए। घायलों ने आरोप लगाया कि होटल संचालक शराब के नशे में था और उसी ने विवाद को बढ़ाया। पीड़ितों का यह भी कहना है कि गांव में जब भी कोई मृत्यु होती है, वे लोग इसी होटल में भोजन करने आते हैं, क्योंकि संचालक उनके गांव का दामाद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 09:00 IST
Bihar News: दाह संस्कार में आए लोगों और होटल संचालक के बीच मारपीट, छह से ज्यादा लोग हुए घायल #CityStates #Patna #Bihar #PatnaNews #PatnaHindiNews #PatnaLatestNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharHindiNews #BiharLatestNews #SubahSamachar
