Bihar News: बीज वितरण में गड़बड़ी को लेकर किसानों ने किया हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस
पटना जिले के मनेर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टाटा कॉलोनी स्थित ई-किसान भवन परिसर में शनिवार को सैकड़ों किसानों ने बीज वितरण में अनियमितता को लेकर जमकर हंगामा किया। कई दिनों से चना, मसूर और मटर का बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने कृषि पदाधिकारी और किसान सलाहकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार, पिछले तीन-चार दिनों से मनेर प्रखंड के किसान ई-किसान भवन पहुंचकर मटर, मसूर और चना बीज के लिए घंटों लाइन में लग रहे हैं। लेकिन बीज वितरण के दौरान ओटीपी (OTP) नहीं आने की समस्या के कारण किसानों को बार-बार वापस लौटना पड़ रहा है। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आने से किसानों को बीज नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने बताया कि ओटीपी की समस्या लगातार बनी हुई है। किसान राकेश कुमार, बेबी मुनी देवी और सत्य राय ने बताया कि वे कई दिनों से बीज के लिए आ रहे हैं, लेकिन हर बार यह कहकर लौटा दिया जाता है कि मोबाइल पर ओटीपी नहीं आया है। इससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें:मुजफ्फरपुर में घर की सफाई के दौरान महिला को सांप ने डसा, इलाज से पहले ही मौत; परिजनों में मचा कोहराम बताया जाता है कि सरकारी योजना के तहत किसानों को बाजार दर से कम कीमत पर बीज ई-किसान भवन में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी वजह से बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष किसान बीज लेने पहुंचे, लेकिन ओटीपी न आने के कारण उन्हें बीज नहीं मिल पाया। इससे नाराज किसानों ने ई-किसान भवन परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख कृषि पदाधिकारी और किसान सलाहकार को भवन का मुख्य द्वार बंद करना पड़ा। इस संबंध में कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन किसान एक साथ चना, मसूर और मटर का बीज लेना चाह रहे हैं। ओटीपी सत्यापन की तकनीकी समस्या के कारण वितरण में विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस की मदद से किसानों को समझाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 13:37 IST
Bihar News: बीज वितरण में गड़बड़ी को लेकर किसानों ने किया हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस #CityStates #Patna #Bihar #PatnaNews #PatnaViralNews #PatnaHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar
