Hamirpur (Himachal) News: ऊंची कूद में अंडर-14 वर्ग में नक्श और खुशी ने मारी बाजी

हमीरपुर। खेल मैदान अणु में दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का रविवार को आगाज हुआ। यह प्रतियोगिता जिला एथलेटिक संघ की ओर से करवाई जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभांरभ करवाया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को नशा मुक्त और स्वस्थ समाज निर्माण का संदेश दिया और संघ को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।प्रतियोगिता के पहले दिन जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए 600 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर 400 मीटर फाइनलिस्ट रही प्रिया ठाकुर और उत्तर क्षेत्रीय जूनियर प्रतियोगिता की स्वर्ण विजेता राशि कुमारी को सम्मानित किया गया।जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष पंकज भारतीय ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान अंडर-14 वर्ग की ऊंची कूद में छात्र वर्ग में नक्श और छात्रा वर्ग में खुशी प्रथम रहीं। अंडर-14 छात्रा वर्ग की 60 मीटर दौड़ में माहिरा ने पहला, खुशी ने दूसरा और शबनम ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-16 छात्रा वर्ग की 60 मीटर दौड़ में प्रज्ञा पहले, रिद्धिमा दूसरे और तारीका तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि छात्र वर्ग में सूर्यांश, अंतरिक्ष और अभिनव ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। अंडर-18 छात्र वर्ग की 100 मीटर में कृषिव राजगुरु, अमर और अरमान क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में आदित्य पटेल और महिला वर्ग में रिचा शर्मा प्रथम रहीं। वेटरन प्रतियोगिता में 45 वर्ष से अधिक आयु में 400 मीटर दौड़ में विनोद कुमार, 55 वर्ष से अधिक आयु में माथुर धीमान और 65 वर्ष से अधिक आयु में सुरेंद्र सिंह प्रथम स्थान पर रहे। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच ठाकुर भूपेंद्र सिंह, परशुराम अवार्डी पुष्पा ठाकुर, जिला एथलेटिक संघ महासचिव संदीप डढ़वाल, कोच राजेंद्र धीमान, मंजू कुमारी, सूरज ठाकुर और पार्षद हर्ष कालिया मौजूद रहे। विजेता खिलाड़ी को सम्मानित करते मुख्यातिथि। -स्रोत: संघ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: ऊंची कूद में अंडर-14 वर्ग में नक्श और खुशी ने मारी बाजी #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #SubahSamachar