Bihar News: गेस्ट हाउस में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने छापेमारी की कई रंगेहाथ धराए; डीएम ने करवाया सील

पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में स्थित होटल "खाना-खजाना" सह गेस्ट हाउस सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई पटना डीएम के आदेश पर की गई है। कारण यह है कि इस होटल में एक सप्ताह पहले देह व्यापार का खुलासा हुआ था। गेस्ट हाउस को सील करने के दौरान दो मजिस्ट्रेट, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विकास कुमार और पालीगंज अंचलाधिकारी श्वेता कुमारी, साथ ही नगर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। गेस्ट हाउस को सील करने के बाद क्षेत्र में इस मामले को लेकर काफी चर्चाएं बनी रहीं। कई महीनों से चल रहा थादेह व्यापार का धंधा बताया जा रहा है कि पालीगंज थाना से कुछ दूरी पर संचालित इस गेस्ट हाउस में सूचना के आधार पर अनुमंडल अधिकारी की देखरेख में पुलिस प्रशासन ने छापेमारी करते हुए चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया था। गेस्ट हाउस के आड़ में कई महीनों से बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इस दौरान कई नाबालिग लड़कियों को मुक्त करवाया गया। वहीं कई महिलाएं और युवक पकड़े गए थे। पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया पटना जिला अधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम के निर्देश पर गेस्ट हाउस को सील करने की कार्रवाई पूरी की गई। डीएसपी-1 राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले पुलिस ने छापेमारी कर होटल से तीन लड़केऔर तीन लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। उन्होंने कहा कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर और एकत्रित की गई पुख्ता जानकारी के बाद डीएसपी-1 के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। हिरासत में लिए गए सभी लोगों को पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया। बिहार में अब भगवान राम, माता सीता और कौआ के नाम से ऑनलाइन आवेदन; अधिकारी बोले- छवि धूमिल करने की कोशिश ग्राहकों की मांग पर महिलाओंको बुलाया जाता था उन्होंने यह भी बताया कि गेस्ट हाउस के मालिक और मैनेजर दोनों फरार हैं, और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई करते हुए एसडीएम अमनप्रीत सिंह के आदेश पर उक्त गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया है। जांच में यह भी पता चला किनाबालिग स्कूली छात्र और छात्राएं अक्सर इस गेस्ट हाउस में आते थे। इसके अलावा, ग्राहकों की मांग पर महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को बुलाया जाता था। इस प्रकार, गेस्ट हाउस की आड़ में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 09:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar News: गेस्ट हाउस में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने छापेमारी की कई रंगेहाथ धराए; डीएम ने करवाया सील #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar