Bihar : मकर संक्रांति के बाद हुई अनोखी प्रतियोगिता, जानिए तीन मिनट में कितना दही खा गया शख्स; महिला बनी विजेता

बिहार की लोक परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े मनोरंजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, पटना डेयरी प्रोजेक्ट (सुधा डेयरी) की ओर से मंगलवार को सुधा डेयरी प्रांगण में दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड से लगभग 600 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 400 लोगों ने भाग लिया। पुरुष, महिला, वरिष्ठ नागरिक के अलग-अलग आयोजन में पुरुष वर्ग के पटना, बाढ़ निवासी कुलकुल कुमार ने 3 मिनट में 3 किलो 105 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार अपने नाम कर लिया। वहीं, महिला वर्ग में पटना के अलीनगर निवासी रोजी प्रवीण ने 3 मिनट में 3 किलो 340 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार जीता। वरिष्ठ पुरुष नगरी के वर्ग में पटना के दानापुर के हरेंद्र राय ने 3 मिनट में 3 किलो 550 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं जहानाबाद के प्रणय शंकर कांत 2 किलो 850 ग्राम दही खाकर दूसरे स्थान पर, जबकि पटना के बिरला कॉलोनी निवासी मोहम्मद खुर्शीद आलम 2 किलो 875 ग्राम दही खाकर तीसरे स्थान पर रहे। मंगलवार को पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक रूपेश राज ने बताया कि फुलवारीशरीफ परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 2011 में की गई थी। दही खाने के लिए तीन मिनट का समय निर्धारित था। पुरुष वर्ग में सदीशोपुर, पटना के अनिल कुमार ने 3 किलो 75 ग्राम दही खाकर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि संपतचक, पटना के अजीत कुमार ने 2 किलो 925 ग्राम दही खाकर तृतीय स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में बाजार समिति, पटना की सुनीता देवी ने 3 किलो 325 ग्राम दही खाकर द्वितीय और कंकड़बाग, पटना की ज्योत्सना कुमारी ने 3 किलो 305 ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वरिष्ठ नागरिक वर्ग में जहानाबाद के प्रणय शंकर कांत ने 2 किलो 885 ग्राम दही खाकर द्वितीय, जबकि बिरला कॉलोनी, पटना के मो. खुर्शीद आलम ने 2 किलो 875 ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार जीता। वरिष्ठ नागरिक महिला वर्ग में राजीव नगर, पटना की मधु देवी ने 2 किलो 450 ग्राम दही खाकर प्रथम, राजेन्द्र नगर की विभा देवी ने 1 किलो 455 ग्राम दही खाकर द्वितीय तथा अनिसाबाद की आशा देवी ने 1 किलो 54 ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटना डेयरी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सुधा की गुणवत्ता पर उपभोक्ताओं का अटूट विश्वास है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 16:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar : मकर संक्रांति के बाद हुई अनोखी प्रतियोगिता, जानिए तीन मिनट में कितना दही खा गया शख्स; महिला बनी विजेता #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar