Bihar: बिहार के खिलाड़ियों को सीएम नीतीश कुमार ने दिया खास तोहफा, राजगीर में FSL का भी शुभारंभ
बिहार के खेल इतिहास में आज एक स्वर्णिम दिन है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का लोकार्पण किया। यह परियोजना बिहार के खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जो राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। आज के समारोह में इंडोर हॉल संख्या-2, बास्केटबॉल कोर्ट, हैंडबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और हॉकी प्रैक्टिस टर्फ सहित कई अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इन सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है। इससे प्रशिक्षण में काफी मदद मिलेगी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रवीन्द्रन शंकरणने बताया कि इन नई सुविधाओं से राज्य के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतर अवसर मिलेगा। अब उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे न केवल प्रशिक्षण की लागत कम होगी, बल्कि अधिक युवाओं को खेल की ओर आकर्षित किया जा सकेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राजगीर पुलिस अकादमी में एफएसएललैब का भी शुभारंभकिया है। अब नालंदासमेत आसपास के जिले के पुलिस को फोरेंसिक जांच के लिए पटना जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि राजगीर पुलिस अकादमी में ही जांच की व्यवस्था की गई है।समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त, गरिमामयी उपस्थिति में विजय कुमार चौधरी (मंत्री, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग), श्रवण कुमार (मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग), जयंत राज (मंत्री, भवन निर्माण विभाग), सुरेन्द्र मेहता (मंत्री, खेल विभाग), डॉ. सुनील कुमार (मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग) भी शामिल हुए। खेल विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य भर में प्रतिभा खोज अभियान चलाया जाएगा, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों से भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इस अकादमी में प्रशिक्षण का अवसर मिल सके। राजगीर में इस खेल परिसर के विकास से न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलने की उम्मीद है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम मशाल पहुंचा वैशाली, डीएम ने कहा- बिहार की मेजबानी गौरव की बात
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 08:43 IST
Bihar: बिहार के खिलाड़ियों को सीएम नीतीश कुमार ने दिया खास तोहफा, राजगीर में FSL का भी शुभारंभ #CityStates #Bihar #Gaya #BiharNews #PatnaNews #RajgirSportsComplex #PataliputraSportsComplex #RajgirSportsComplexNews #LocalNews #NitishKumar #SubahSamachar