Bihar News : बिहार के चार पंचायतों के मुखिया का दिल्ली से आया बुलावा, स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल

15 अगस्तको दिल्ली में लाल किला परिसर में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिहार के चार ग्राम पंचायत के मुखियाशामिल होंगे। अपने पंचायत की स्वच्छता एवं पर्यावरण की सुरक्षा के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की सफलता में योगदान देने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने इन्हें आमंत्रित किया है।15 अगस्त को सभी सम्मानित अतिथि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के लिए आरक्षित दीर्घा में बैठकर झंडोत्तोलन देखेंगे और अपने प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी जी का भाषण सुनेंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए सभी मुखिया एवं उनके जीवनसाथियों के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से एक विशेष पास जारी किया गया है। बिहार से जिन पंचायतों के मुखिया को यह आमंत्रण मिला है, उनमें समस्तीपुर जिला के मोतीपुर ग्राम पंचायत की मुखियाप्रेमा देवी, पश्चिम चंपारण जिला के सिसवनिया पंचायत के मुखियाकन्हैया प्रसाद कुशवाहा, भागलपुर जिला के राघोपुर ग्राम पंचायत के मुखियामनोज कुमार मंडल एवं गोपालगंज जिला के करसघाट पंचायत के मुखियाब्रजेश कुमार शामिल हैं। इनके साथ इनके जीवनसाथियों को भी इस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है। सभी आमंत्रित अतिथि अन्य प्रदेशों से आये पंचायत प्रतिनिधियों,सरपंचों, मुखियों एवं अन्य अतिथियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में ये सभी अपने प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन को प्रत्यक्ष रूप से सुन पाएंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए सभी मुखिया अपने जीवनसाथियों के साथ दिल्ली पहुँच चुके हैं। दिल्ली में ये 13 अगस्त से 16 अगस्त तक प्रवास करेंगे। पंचायत प्रतिनिधियों के इस प्रवास के अनुभव को अधिक व्यापक एवं समृद्ध बनाने के उद्देश्य से इनके दिल्ली भ्रमण का कार्यक्रम भी रखा गया है। 14 अगस्त को सभी अतिथियों को दिन में दिल्ली के प्रमुख स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके साथ ही भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के मंत्रीसभी अतिथियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरामंत्रीदेश के विभिन्न प्रदेशों से आये पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संवाद भी करेंगे। इन सभी पंचायत प्रतिनिधियों के लिएमंत्रीकी ओर से रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले मुखिया के लिए बिहार के सभी जिलों से प्रविष्टियां मांगी गई थीं। इन सभी जिलों से आयी प्रविष्टियों में से अंतिम रूप से समस्तीपुर के मोतीपुर ग्राम पंचायत की मुखियाप्रेमा देवी, पश्चिम चंपारण जिला के सिसवनिया पंचायत के मुखियाकन्हैया प्रसाद कुशवाहा, भागलपुर जिला के राघोपुर ग्राम पंचायत के मुखियामनोज कुमार मंडल एवं गोपालगंज जिला के करसघाट पंचायत के मुखियाब्रजेश कुमार का चयन किया गया। इन सभी का चयन पंचायत को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने तथा विकास कार्यों को करने के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं सौदर्यीकरण के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों के आधार पर किया गया। इन्होंने अपने पंचायतों में किये गये कार्यों के आधार पर अन्य पंचायतों के लिए एक मॉडल पेश किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar News : बिहार के चार पंचायतों के मुखिया का दिल्ली से आया बुलावा, स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar