Bihar: नीतीश के मंत्री ने टिटही से की तेजस्वी की तुलना, बोले; 'दिन में मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं'

बिहार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह 'बबलू' ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी हालत टिटही चिड़िया जैसी है। यह चिड़िया रात में सोते समय पैर ऊपर कर लेती है और पूछने पर कहती है कि जब आसमान गिरेगा तो उसे रोक लेंगी। तेजस्वी यादव भी इसी तरह मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते हैं। रविवार की रात छातापुर प्रखंड के मधुबनी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले विधायक बनने की हैसियत रखें, फिर मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देखें। अब वह जमाना चला गया जब बूथ और बक्सा लूटकर राजनीति होती थी। इस बार आरजेडी दो अंकों में भी नहीं पहुंचेगी। मंत्री नीरज बबलू मिथिला समाज की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पर्यटन मंत्री नितेश मिश्रा और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के साथ शामिल हुए। यह कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र की स्मृति में आयोजित किया गया था। पढ़ें:बंचलवा पोखर में मिला अज्ञात युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी; मौके पर पहुंची पुलिस एनडीए में सीएम पद को लेकर कोई दावेदारी नहीं : मदन सहनी मौके पर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है। मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है। पहले ही यह तय हो चुका है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे। उन्होंने बिहार के लिए काफी काम किया है और जनता ने भी अपना मन बना लिया है। उन्होंने चिराग पासवान के बहनोई के बयान पर कहा कि वह उनकी निजी राय हो सकती है, लेकिन एनडीए में सभी दल एकजुट हैं। विपक्ष के कार्यक्रमों से एनडीए को लाभ पटना में महागठबंधन की प्रस्तावित रैली पर सहनी ने कहा कि विपक्ष के ऐसे कार्यक्रमों से एनडीए को नुकसान नहीं, बल्कि फायदा ही होगा। इनकी सभाओं में उपद्रवी तत्वों की भीड़ जुटती है, जिससे 2005 से पहले का बिहार याद आता है। अब लोग गुंडागर्दी नहीं, बल्कि विकास के पक्ष में हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम में तीनों मंत्रियों ने कोसी और मिथिला क्षेत्र में सरकार की विकास योजनाओं की चर्चा की और पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र के योगदान का उल्लेख किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 13:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: नीतीश के मंत्री ने टिटही से की तेजस्वी की तुलना, बोले; 'दिन में मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं' #CityStates #Bihar #Kosi #BiharNews #SupaulNews #PoliticalNews #BjpParty #RjdParty #NirajKumarSinghBablu #TejaswiYadav #NitishMishra #MadanSahni #SubahSamachar