IAS Officer : बिहार में फिर 50 प्रशासनिक अधिकारी हुए प्रोन्नत, जानिये सूची में कौन-कौन नाम हैं शामिल

बिहार सरकार ने फिर एक बड़ा फेरबदल करते हुए 50 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत किया है। वहीं1996 बैच के दो वरिष्ठ अधिकारियों को शीर्ष वेतनमान में प्रोफार्मा प्रोन्नति मिली है। इनमें सीबीएसई के अध्यक्ष राहुल सिंह और भारतीय विमानपतन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार शामिल हैं।वर्तमान में यह दोनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : जदयू ने तेजस्वी यादव के खिलाफ खोला मोर्चा, पूछा- सत्र के दौरान सदन से क्यों हैं गायब 2001 बैच के श्रीधर चेरिबोलू, मयंक वरवड़े और राजेश कुमार को उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नत किया गया है।मयंक वरवड़े बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक, जबकिराजेश कुमार कोसी प्रमंडल के आयुक्त के की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।2013 बैच के 27 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव ग्रेड में प्रमोशन दिया है, जिनमें नौ जिलों के डीएम भी शामिल हैं। इसी बैच से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव योगेंद्र सिंह को भी चयन ग्रेड विशेष सचिव बनाया गया है। यह खबर भी पढ़ें-Bihar Vidhan Sabha: विधानसभा में 91,717.1135 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश, जानिए कहां-कितना खर्च करेगी सरकार नीतीश सरकार के इस आदेश में 2016 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को अपर सचिव ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है, जिसमें आठ जिलों के जिला पदाधिकारी भी शामिल हैं। उन जिला पदाधिकारियों में बांका जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, जमुई के डीएम नवीन,मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन,पश्चिम चंपारण के डीएम धर्मेंद्र कुमार,भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी,मधुबनी डीएम आनंद शर्मा औरपथ निर्माण विभाग की अपर सचिव शैलजा शर्मा समेत कई जिलों के डीएम को प्रोन्नत किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



IAS Officer : बिहार में फिर 50 प्रशासनिक अधिकारी हुए प्रोन्नत, जानिये सूची में कौन-कौन नाम हैं शामिल #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar