Bihar News: पुआल की झोपड़ी में लगी आग, दो सगे मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत; गांव में मातम

जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के कुमरतरी गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गांव और नदी के बीच स्थित खलिहान में पुआल से बनी झोपड़ी में आग लगने से दो सगे भाई-बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान अनीता कुमारी (6 वर्ष) और मनीष कुमार (2 वर्ष) के रूप में हुई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बच्चों की मां अपने छोटे बेटे को झोपड़ी में सुलाकर और दोनों बच्चों को वहीं छोड़कर नदी पर बर्तन धोने चली गई थी। आशंका जताई जा रही है कि झोपड़ी में मौजूद माचिस से बच्चों ने खेल-खेल में आग जला दी, जिससे पुआल की झोपड़ी में आग भड़क उठी। सबसे पहले आग की चपेट में सोया हुआ छोटा भाई मनीष आ गया। भाई को जलता देख उसकी बड़ी बहन अनीता उसे बचाने दौड़ी, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों मासूम उसकी चपेट में आ गए। ये भी पढ़ें-Bihar: नीतीश कुमार सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस बंद करवा पाएंगे 15 साल पहले इस फैसले का हो चुका है विरोध आग की लपटें उठती देख एक बच्चा नदी की ओर दौड़कर मां को घटना की जानकारी देने गया। वहीं खलिहान से धुआं और आग उठते देख आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक झोपड़ी से बच्चों को बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर पूरे गांव में कोहराम मच गया। शनिवार को ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुखिया और बरहट थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार संजीव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही बरहट मुखिया ने अपने प्रतिनिधि को घटनास्थल पर भेजकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की। वहीं अंचलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने से दोनों बच्चों की मौत हुई है। घटना के बाद पूरे कुमरतरी गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पुआल की झोपड़ी में लगी आग, दो सगे मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत; गांव में मातम #CityStates #Bihar #Munger #JamuiNews #BarhatPoliceStation #KumratariVillage #FireIncident #DeathOfInnocentChildren #Jamui #SubahSamachar