Bihar News: बेगूसराय में जमीन विवाद में युवक की दोस्त ने की थी हत्या, सिगरेट पीने के बहाने बुलाकर मारी गोली

बेगूसराय में हाल के दिनों में हुई युवक की हत्या, जिसे लेकर शुरू में प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा था, उसका असली कारण जमीन विवाद निकला। बछवाड़ा पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत स्थित बहियार में चार दिन पहले हुई सचिन कुमार की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। तेघड़ा डीएसपी ने किया खुलासा बछवाड़ा थाना परिसर में मंगलवार को तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 10 अक्तूबरको कादराबाद पंचायत निवासी प्रमानंद पासवान के पुत्र सचिन कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पढे़ं:ऑपरेशन जखीरा के तहतभारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद,दो आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान कादराबाद पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी मनोज कुमार के पुत्र मुरारी कुमार को साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसके और मृतक के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते पूर्व में दोनों के बीच गाली-गलौज और मारपीट भी हुई थी। बदला लेने की नीयत से मुरारी ने अपने चचेरे भाई और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। सिगरेट पीने के बहाने मृतक सचिन को कादराबाद बहियार बुलाया गया और वहां गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने एक युवक और दो नाबालिगों को निरुद्ध कर पूछताछ शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है और जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: बेगूसराय में जमीन विवाद में युवक की दोस्त ने की थी हत्या, सिगरेट पीने के बहाने बुलाकर मारी गोली #CityStates #Crime #Munger #Bihar #BegusaraiNews #BegusaraiViralNews #BegusaraiHindiNews #BegusaraiCrimeNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharHindiNews #SubahSamachar