Bihar News: परिवार के साथ गंगा स्नान करने गई छात्रा की डूबने से मौत, दूसरी बहन को स्थानीय लोगों ने बचाया
बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत छठ पूजा की तैयारियों के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रूपस गांव में गंगा नदी में परिवार के साथ स्नान करने गई एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई, जबकि उसकी बहन को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया। मृत बच्ची की पहचान नेहा कुमारी (18) के रूप में हुई है, वह नौवी कक्षा की छात्रा है। जो ग्वासा शेखपुरा की रहने वाली है। बताया जाता है कि नेहा छठ पर्व मनाने के लिए अपनी फुआ के घर रूपस गांव आई थी। रविवार सुबह वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गंगा नदी में स्नान करने गई थी। स्नान के दौरान तेज धारा के कारण नेहा और उसकी बहन दोनों बहने लगीं। दोनों को तैरना नहीं आता था। पढे़ं;कल मधुबनी पहुंचेगा चुनावी रथ, दस विधानसभा वाले जिले में क्या हैं मुद्दे; कैसा चुनावी इतिहास घटना देखते ही घाट पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगो ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बहनों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद नेहा की बहन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन नेहा गहरे पानी में डूब गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की मदद से नेहा का शव बरामद कर लिया गया। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:29 IST
Bihar News: परिवार के साथ गंगा स्नान करने गई छात्रा की डूबने से मौत, दूसरी बहन को स्थानीय लोगों ने बचाया #CityStates #Patna #Bihar #PatnaNews #PatnaViralNews #PatnaLatestNews #PatnaHindiNews #BiharViralNews #SubahSamachar
