Bihar News: पति की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहित महिला ने की आत्महत्या, एक लाख रुपये की कर रहे थे मांग
वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के साइन गांव में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के दाऊद बरा गांव निवासी देवेंद्र राम की 22 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी के रूप में हुई है। मृतका के पिता सुखदेव राम ने बताया कि वर्ष 2022 में उन्होंने अपनी बेटी पिंकी की शादी देवेंद्र राम से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार की थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद से पिंकी के साथ मारपीट और गाली-गलौज की घटनाएं शुरू हो गईं। परिजनों के अनुसार, ससुराल पक्ष पिंकी से मायके से एक लाख रुपये लाने की मांग करता था। पैसे न लाने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था और घर से निकल जाने की धमकी दी जाती थी। जब पिंकी ने पैसे लाने से इंकार किया, तो उसके साथ मारपीट की गई। पढ़ें;महागठबंधन सरकार में यह दल देगा शिक्षा मंत्री; दीपांकर भट्टाचार्य ने क्या बताया जानिए ग्रामीणों ने कई बार पंचायत के माध्यम से समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन ससुराल वाले मानने को तैयार नहीं हुए। इसी कारण पिंकी पिछले एक वर्ष से अपने मायके में रह रही थी। बताया गया कि इस दौरान उसका पति फोन पर भी उसे गाली-गलौज करता था। घटना रविवार को उस समय हुई, जब पिंकी के माता-पिता मजदूरी के लिए घर से बाहर गए थे। घर में अकेली पिंकी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही बेलसर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 09:27 IST
Bihar News: पति की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहित महिला ने की आत्महत्या, एक लाख रुपये की कर रहे थे मांग #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #VaishaliNews #VaishaliHindiNews #VaishaliLatestNews #VaishaliNewsHeadlines #VaishaliBreakingNews #BiharNews #SubahSamachar
