पटना-रांची जनशताब्दी हादसा: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला पैर, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसे यात्री की मौत
बिहार के गया जी रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। पटना–रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रेन स्टेशन से खुल चुकी थी और यात्री उसे पकड़ने के लिए भागते हुए प्लेटफॉर्म पर पहुंचा। जैसे ही उसने चलती ट्रेन के पायदान पर पैर रखा, उसका संतुलन बिगड़ गया। पैर फिसलते ही वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के संकरे गैप में फंस गया। ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही थी, जिससे वह कुछ दूर तक घिसटता चला गया। आसपास मौजूद यात्रियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन के गार्ड ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल के आसपास जमा हो गए। पढे़ं;बिहार चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्नाटक पुलिस के जवान की हार्ट अटैक से मौत, साथियों में मचा हड़कंप सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। यात्री का शव ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच बुरी तरह फंसा हुआ था। शव को निकालने के लिए रेलवे कर्मचारियों को प्लेटफॉर्म तोड़ना पड़ा। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। इस हादसे के कारण पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक गया स्टेशन पर खड़ी रही। वहीं, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। जीआरपी इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक का मोबाइल बरामद हुआ है, जिससे पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें उसके मोबाइल पर फोन आने का इंतजार है। अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है। उसके बैग से भी ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे पहचान हो सके। रेल प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 09:19 IST
पटना-रांची जनशताब्दी हादसा: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला पैर, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसे यात्री की मौत #CityStates #Gaya #Bihar #GayaJiNews #GayaJiViralNews #GayaJiLatestNews #GayaJiHindiNews #BiharViralNews #SubahSamachar
