Bihar news : बिहार में फिर 54 प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण, डीटीओ भी बदले गये
बिहार विधान सभा का चुनाव अब बहुत नजदीक आ गया है। इसको लेकरफिर 54 प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है। उन अधिकारियों के साथ-साथडीटीओ का भी ट्रांसफर हुआ है।बिहार सरकार ने इसकानोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके साथ-साथ कई जिलों केडीटीओ का भी तबादला किया गया है। तबादला होने वालों में संयुक्त सचिव एवं उनके समकक्ष स्तर, अपर सचिव एवं उनके समकक्ष स्तर, अपर समाहर्ता एवं उसके समकक्ष स्तर, उप सचिव एवं उसके समकक्ष के अधिकारी शामिल हैं।इस दौरानबेगूसराय,भोजपुर,औरंगाबाद,सीतामढ़ी,रोहतास,बेतिया,जहानाबाद,सहरसा, किशनगंज,नालन्दा,शेखपुरा,अरवलऔर सुपौल के डीटीओ बदले गये हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:05 IST
Bihar news : बिहार में फिर 54 प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण, डीटीओ भी बदले गये #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar