Bihar News: पूर्णिया के सरकारी स्कूल में लिट्टी-चोखा खाने से 15 छात्राएं ICU में, परिजनों का जबरदस्त विरोध

पूर्णिया के प्रभात कॉलोनी स्थित एक सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल में सोमवार को एक बड़ी त्रासदी का गवाह बन गया। स्कूल द्वारा परोसे गए भोजन (मिड-डे मील) में हुई गंभीर लापरवाही के कारण एक साथ 15 छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं। गंभीर हालत में उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी जान बचाने की कोशिशें जारी हैं। फूड पॉइजनिंग की यह घटना दोपहर के भोजन के दौरान हुई। छात्राओं ने बताया कि आज जीविका समूह द्वारा तैयार किया गया लिट्टी-चोखा परोसा गया था। 12 से 14 वर्ष की छात्राओं ने स्पष्ट बताया कि लिट्टी में अत्यधिक तेल था और उससे अजीब एवं असहनीय दुर्गंध आ रही थी। छात्राओं ने खाने की गुणवत्ता को लेकर शिक्षकों और जीविका कर्मियों से शिकायत भी की थी, लेकिन उनकी बात को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया और उन्हें वही खाना खाने पर मजबूर किया गया। पढे़ं:कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप, चुनाव ड्यूटी में लगाई गई जीविका दीदियां; डीएम ने बात को नकारा अचानक बिगड़ी तबीयत, मची अफरा-तफरी बताया जा रहा है कि लिट्टी-चोखा खाने के कुछ ही मिनटों बाद, छात्राओं को बेचैनी महसूस होने लगी। देखते ही देखते उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें तेज उल्टी, तेज सिर दर्द, शरीर में कंपकंपी और सबसे खतरनाक लक्षण लो ब्लड प्रेशर की शिकायत होने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, शिक्षकों ने तुरंत सभी 15 छात्राओं को पूर्णिया GMCH में भर्ती कराया। फूड पॉइजनिंग से बीमार हुई छात्राएं में प्राची राज, शालिनी कुमारी, पीहू कुमारी, सपना कुमारी, चांदनी कुमारी, क्रिस्टी कुमारी, नवी कुमारी, छोटी कुमारी, दीया कुमारी, अंशु कुमारी, संगीता कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मिष्टी कुमारी और मानसी कुमारी शामिल हैं। जीएमसीएच के डॉक्टर प्रज्ञा प्रसून ने पुष्टि की कि प्राथमिक जांच में यह मामला स्पष्ट रूप से फूड पॉइजनिंग का है। उन्होंने बताया कि खाने के सैंपल ले लिए गए हैं और विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि भोजन में कौन सा विषाक्त तत्व मौजूद था। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से ज़्यादा गुस्सा परिजनों को स्कूल प्रशासन के गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर है। परिजनों का आरोप है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद उन्हें समय पर सूचना तक नहीं दी गई। जब चिंतित माता-पिता और परिजन स्कूल पहुंचे, तो स्कूल प्रबंधन ने उन्हें मेन गेट पर ही रोक लिया और अंदर जाने से साफ मना कर दिया। परिजनों ने स्कूल गेट पर जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें सीधे अस्पताल जाने के लिए कहा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 14:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पूर्णिया के सरकारी स्कूल में लिट्टी-चोखा खाने से 15 छात्राएं ICU में, परिजनों का जबरदस्त विरोध #CityStates #Purnea #Bihar #PurniaNews #PurniaViralNews #PurniaHindiNews #PurniaLatestNews #BiharNews #BiharLatestNews #SubahSamachar