Bihar News : महिला के पेट से निकाला गया 10 किलो का गांठ, परिजन हैरान, जानिए पूरा मामला
मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JNKTMCH) में मंगलवार को एक महिला के पेट से लगभग 10 किलोग्राम वजन का मांस का गांठ (ओवेरियन सिस्ट) सफलतापूर्वक निकाला गया। सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भालोपुर निवासी संदीप कुमार मंडल की पत्नी सुनीता देवी (23) लंबे समय से असहनीय पेट दर्द से परेशान थी। करीब तीन माह पहले उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद पेट का आकार धीरे-धीरे बढ़ने लगा। सुपौल के कई अस्पताल में कराया इलाज परिजनों ने पहले उन्हें सुपौल के एक निजी अस्पताल में दिखाया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद सिमराही में एक अन्य डॉक्टर से परामर्श लिया। जांच में पता चला कि पेट में मांस का बड़ा गांठ है। आगे इलाज के लिए सुनीता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां सर्जन डॉ. कर्नल रविशंकर लाल के नेतृत्व में मंगलवार को मेडिकल टीम ने सफल ऑपरेशन किया। काफी पहले से मरीज के पेट में था गांठ डॉ. लाल ने बताया कि यह सिस्ट ओवरी में विकसित हुआ था, जो यूट्रस के पास स्थित होता है। मरीज को यह समस्या काफी समय से थी, लेकिन करीब डेढ़ साल पहले पेट का आकार स्पष्ट रूप से बढ़ने लगा। खाना खाने के बावजूद शरीर में पोषण नहीं लग रहा था। सीटी स्कैन से पुष्टि हुई कि पेट में बड़ा गांठ है। मरीज को पहले सुपौल सदर अस्पताल से रेफर किया गया था। सिस्ट की होगी हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच डॉक्टर ने बताया कि इस तरह के सिस्ट बनने के कई कारण हो सकते हैं। अब गांठ की हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच होगी, जिससे यह पता चलेगा कि यह कैंसरयुक्त है या नहीं। यदि कैंसर पाया गया, तो कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी की जाएगी। मरीज के ससुर कुशेश्वर मंडल ने बताया कि वह लगभग तीन माह से इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों के चक्कर लगा रहे थे। अंततः मेडिकल कॉलेज में सफल उपचार होने से परिवार को बड़ी राहत मिली। उन्होंने बताया कि उनके बेटे संदीप की शादी दो साल पहले हुई थी। डेढ़ साल पहले पेट बढ़ने लगा तो परिजनों को लगा कि सुनीता गर्भवती है। लेकिन जांच में कुछ और ही निकला। एक दिन पहले सदर अस्पताल में निकाला गया ट्यूमर सोमवार को मधेपुरा सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक महिला का सफल ऑपरेशन कर उसके पेट से लगभग पांच किलो वजन का गांठनुमा मांस का टुकड़ा (ट्यूमर) निकाला। मरीज सहरसा के पतरघट प्रखंड अंतर्गत भद्दी दुर्गापुर की रहनेवाली है। वह भी लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थी। डॉक्टर के अनुसार अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन में पता चला कि उनके पेट में ब्रॉड लिगामेंट के बाई ओर एक बड़ा गांठनुमा मांस है, जो गर्भाशय से सटा हुआ था और छोटी-बड़ी आंत तथा रक्त वाहिकाओं पर दबाव डाल रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 17:17 IST
Bihar News : महिला के पेट से निकाला गया 10 किलो का गांठ, परिजन हैरान, जानिए पूरा मामला #CityStates #Bihar #Kosi #BiharNews #KosiNews #MadhepuraNews #SubahSamachar