Bihar: खेत बेचकर पिता ने दिया था दहेज, 35 हजार की डिमांड पूरी न होने पर नवविवाहिता की हत्या; ससुराल वाले फरार
सहरसाजिले के चिरैया थाना क्षेत्र के सहुरिया वार्ड 15 में दहेज लोभियों की हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां नवविवाहिता प्रीतम कुमारी (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला घोंटकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। अप्रैल में हुई थी शादी, दो महीने बाद शुरू हुई पैसों की मांग प्रीतम कुमारी मूल रूप से कनरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। तीन बहनों में सबसे बड़ी प्रीतम की शादी इसी साल अप्रैल महीने में सहुरिया निवासी विक्कु महतो से हुई थी। विक्कु खेतीबाड़ी करता है। मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी में लगभग 5 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के दो महीने बाद ही दामाद ने मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी। उन्होंने ढाई कट्ठा खेत बेचकर करीब 1 लाख 20 हजार रुपये दामाद को दे दिए थे। ₹35 हजार के लिए कर दी गई हत्या परिजनों का कहना है कि इतने पैसे देने के बाद भी ससुराल पक्ष की लालच कम नहीं हुई। दामाद विक्कु महतो ने 35 हजार रुपये और मांगे। मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन का समय मांगा था, लेकिन इसी बीच प्रीतम की हत्या कर दी गई। परिवार वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने गले में फंदा लगाकर प्रीतम की जान ले ली। पढ़ें:पूर्णिया के सरकारी स्कूल में लिट्टी-चोखा खाने से 15 छात्राएं ICU में, परिजनों का जबरदस्त विरोध मुआवजे का लालच ठुकराया, आरोपियों के खिलाफ कानूनी लड़ाई घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं। मृतका के पिता को बेटी की मौत की जानकारी गांव में रह रहे रिश्तेदारों से मिली। उन्होंने बताया कि रविवार रात ससुराल पक्ष के कुछ लोग मामले को शांत कराने के लिए 4 लाख रुपये मुआवजा देने की कोशिश भी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। पिता ने कहा कि वे कानूनी लड़ाई लड़कर दोषियों को सजा दिलवाएंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा चिरैया थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। पुलिस फरार आरोपी पति और ससुराल वालों की तलाश में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 15:31 IST
Bihar: खेत बेचकर पिता ने दिया था दहेज, 35 हजार की डिमांड पूरी न होने पर नवविवाहिता की हत्या; ससुराल वाले फरार #CityStates #Kosi #Bihar #SaharsaNews #SaharsaViralNews #SaharsaHindiNews #SaharsaMurderNews #SaharsaLatestNews #SubahSamachar
