Bihar: बिहार प्रशासनिक प्रशिक्षण में नया मील का पत्थर, बिपार्ड गया जी कैंपस को मिला ISO सर्टिफिकेट

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट (बिपार्ड) के गया कैंपस को भारतीय रजिस्टर क्वालिटी सिस्टम्स (IRQS) द्वारा ISO 9001:2015 प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। यह मान्यता बिपार्ड की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली और वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण व्यवस्था का प्रमाण है। यह प्रमाणपत्र 10 अगस्त 2028 तक मान्य रहेगा। बिपार्ड, गया कैंपस के महानिदेशक डॉ. बी. राजेन्दर, जो बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग और खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव भी हैं, उनके नेतृत्व में संकाय सदस्यों और प्रशिक्षण टीम ने इस उपलब्धि को संभव बनाया। यह सफलता बिहार सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के सतत मार्गदर्शन एवं सहयोग का परिणाम है। बिपार्ड अपनी स्थापना से ही बिहार में प्रशासनिक और ग्रामीण विकास प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र रहा है। हाल के वर्षों में संस्थान ने आधुनिक प्रशिक्षण पद्धतियों, तकनीक-आधारित शिक्षण और व्यवहारिक प्रशासनिक कौशल के विकास पर विशेष जोर दिया है। जनवरी 2025 में गया कैंपस में आयोजित मिशन कर्मयोगी कार्यशाला में देशभर के 17 राज्यों से वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारियों ने भाग लिया था, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली। पढ़ें:नाबार्ड की सहायता से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, अब तक 1857 का निर्माण कार्य पूरा संस्थान समय-समय पर प्रशासनिक सेवा, पुलिस, पंचायत, शिक्षा और अन्य विभागों के अधिकारियों के लिए नेतृत्व विकास, सुशासन, वित्तीय प्रबंधन और जन-केंद्रित प्रशासन पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। इन प्रयासों से प्रशिक्षु अधिकारियों में दक्षता, संवेदनशीलता, जवाबदेही और परिणामोन्मुख कार्यशैली का विकास हुआ है। महानिदेशक डॉ. बी. राजेन्दर ने कहा कि यह प्रमाणपत्र बिपार्ड टीम के सामूहिक प्रयास, समर्पण और उत्कृष्टता का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य बिहार के प्रशासनिक तंत्र को और अधिक कुशल, संवेदनशील और उत्तरदायी बनाना है, ताकि जनता को बेहतर सेवा मिल सके। इस सम्मान के साथ, बिपार्ड, गया कैंपस ने न केवल बिहार बल्कि देश के अन्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। यह राज्य के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है, जो प्रशासनिक उत्कृष्टता और सुशासन की दिशा में एक और मजबूत कदम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: बिहार प्रशासनिक प्रशिक्षण में नया मील का पत्थर, बिपार्ड गया जी कैंपस को मिला ISO सर्टिफिकेट #CityStates #Patna #Bihar #BipardGayaCampus #Iso9001:2015Certification #BiharAdministrativeTraining #QualityManagementSystem #MissionKarmayogiWorkshop #BiharGovernmentTrainingInstitute #AdministrativeExcellenceBihar #SubahSamachar