Bihar New CM Race: नीतीश आज बनेंगे राजग विधायक दल के नेता, विभागों का बंटवारा भी तय
नीतीश कुमार का बतौर मुख्यमंत्री 10वीं बार शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को पहले उन्हें जदयू विधायक दल का नेता चुना जाएगा। फिर भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद इसी दिन राजग विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस बीच मंगलवार को जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई तीन घंटे की मैराथन बैठक में मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई है। विधानसभा अध्यक्ष का पद पहले की तरह भाजपा के पास रहेगा। इस पद के लिए भाजपा के वरिष्ठतम विधायक प्रेम कुमार के नाम की चर्चा है। नीतीश को नेता चुने जाने के लिए बुलाई गई राजग विधायक दल की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को दोपहर में गांधी मैदान में होगा। समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, राजग के सभी सहयोगी दलों के नेता, राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत सभी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। नीतीश ने तैयारियों का जायजा लिया बिहार में सत्ता के नए समीकरणों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। 20 नवंबर को प्रस्तावित इस समारोह को राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि नीतीश कुमार 10 वीं बार फिर सत्ता की कमान संभालने जा रहे हैं। नई सरकार के गठन और एनडीए की मजबूत रणनीतिक स्थिति के बीच इस समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री ने मंच निर्माण, वीवीआईपी बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा घेरा, अतिथियों के मार्ग निर्धारण और भीड़ प्रबंधन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंत्रिमंडल में भाजपा-जदयू की बराबर की भागीदारी जदयू सूत्रों के मुताबिक नई सरकार में भाजपा और जदयू को बराबर की भागीदारी मिलेगी। दोनों दलों के संभवत: 14-14, लोजपा के तीन और एलजेपीआर व आरएलएम को एक-एक सीटें मिलेंगी। सरकार में पहले की तरह भाजपा के दो डिप्टी सीएम होंगे। मंत्रिमंडल में महिलाओं को एेतिहासिक भागीदारी मिलेगी। केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए मौर्य भाजपा संसदीय बोर्ड ने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए बुधवार को हो रही बैठक के लिए यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 05:38 IST
Bihar New CM Race: नीतीश आज बनेंगे राजग विधायक दल के नेता, विभागों का बंटवारा भी तय #CityStates #IndiaNews #National #Bihar #SubahSamachar
