Bihar CM Oath Live: नई NDA सरकार का शपथ ग्रहण आज, 10वीं बार नीतीश लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे

बिहारवासियों के लिए आज बड़ा दिन है। आज एनडीए के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होगा। गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है।नीतीश कुमार10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम के रूप में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। गृह मंत्री अमित शाह बुधवार रात ही पटना पहुंच चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। इससे पहलेबुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया और नए सिरे से सरकार गठन का दावा पेश किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 04:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar CM Oath Live: नई NDA सरकार का शपथ ग्रहण आज, 10वीं बार नीतीश लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharCmShapathLive #NitishKumar #BiharCmNitishKumar #NitishKumarOath #BiharCmOathTakingCeremonyLive #BiharNewCm #BiharChiefMinisterOathTakingCeremony #NitishKumarSwearingInCeremonyLive #BiharChiefMinisterSwearingInCeremony #CmNitishKumar #SubahSamachar