Bihar NDA Manifesto: NDA के संकल्प पत्र में क्या-क्या? सम्राट चौधरी ने PC कर बताया | NDA Sankalp Patra

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपना घोषण पत्र जारी कर दिया है। पटना के एक बड़े होटल में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता ने मिलकर 'संकल्प पत्र 2025' के नाम से घोषणा पत्र जारी किया। सीएम नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और सांसद उपेंद्र कुशवाहा, बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की मौजूदगी में जारी किए गए घोषणा पत्र को विकसित बिहार का ब्लू प्रिंट बताया गया। हालंकि, घोषणा पत्र जारी होते ही सीएम नीतीश कुमार, मंत्री चिराग पासवान समेत सभी वरिष्ठ नेता चले गए। इसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी।सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता अब केवल विकास जानती है। उन्हें पता है कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कितना विकास हुआ है। अगले पांच साल में बिहार को एक औद्योगिक हब के रूप में डेवलप किया जाएगा। उन्होंने कहा किहमलोगों ने युवा, महिला, गरीब, दलित, अतिपिछड़ों पर फोकस किया। अगले पांच साल में हमलोगों ने एक करोड़ से अधिक नौकरी और रोजगार देने का संकल्प लिया है। बिहार के युवा हर कोने में जा सकें। दुनिया में जहां भी बिहार के युवा की जरूरत हो। उसके लिए हमलोग काम करेंगे।सम्राट चौधरी ने कहा कि महिला रोजगार के लिए महिलाओं को दो लाख तक की सहायता राशि एनडीए सरकार देगी। एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम एनडीए सरकार करेगी।डिप्टी सीएम ने कहा किहमलोगों की सरकार बनी तो हमलोग मिशन करोड़पति भी शुरू करेंगे। महिलओं को करोड़पति बनाने की दिशा में काम करेंगे। अतिपिछड़ा समाज के कामगार वर्गों को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन करेंगे जो अतिपिछड़ा समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए काम करने का सुझाव सरकार देने का काम करेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में किसान सम्मान निधि योजना चलाया जा रहा है। अभी केंद्र सरकार किसानों को छह हजार दे रही है। अब एनडीए सरकार बिहार के किसानों को तीन हजार रुपये देगी। यानी हर साल अब किसानों को नौ हजार रुपये दिए जाएंगे।इसे कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान का नाम दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 12:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar NDA Manifesto: NDA के संकल्प पत्र में क्या-क्या? सम्राट चौधरी ने PC कर बताया | NDA Sankalp Patra #CityStates #Bihar #Patna #NdaManifesto #NdaSankalpPatra #BiharNda #BiharAssemblyElection2025 #SamratChaudhary #एनडीएघोषणापत्र #एनडीएसंकल्पपत्र #बिहारएनडीए #बिहारविधानसभाचुनाव2025 #सम्राटचौधरी #SubahSamachar