Bihar Muharram Juloos: ताजिया के दौरान बिहार में कई शहरों में बवाल, कई घायल |
बिहार में मुहर्रम के शोक पर निकले ताजिया जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ है। कहीं दो गुटों में हंगामा तो कहीं दूसरे देश का झंडा लहराना। कटिहार में तो तनाव इतना बढ़ गया कि इंटरनेट सेवाएं ठप करा दी गईं। दरभंगा में जुलूस के दौरान भीड़ ने बिहार पुलिस के एक दरोगा पर चाकू चला दिया। हाजीपुर में एक बस की ठोकर से जुलूस के दो लोग घायल हुए तो गाड़ी में आग लगा दी गई। नवादा में जुलूस के आठ लोग करंट में झुलस गए तो मुजफ्फरपुर में बाकायदा दूसरे देश का झंडा लहराते हुए लोगों को उकसाने का प्रयास किया गया।कटिहार में मुहर्रम के दौरान झड़प को देखते हुए गृह विभाग (विशेष शाखा) के निर्देश पर इंटरनेट, सोशल मीडिया और मैसेजिंग सेवा पर रोक लगा दी है। जिला प्रशासन ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों को रोकने और शांति बहाल रखने में मदद करें। किसी भी तरह की बात पर उग्र न हों।मुहर्रम के जुलूस में दरभंगा पुलिस के एक दरोगा को जांघ में चाकू मार दिया गया है। जख्मी दारोगा को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जख्मी दारोगा लहेरियासराय थाना में पदस्थापित अमित कुमार हैं। लहेरियासराय थाना की पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए चाकू मारने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक खाजा सराय का निवासी है। इस गिरफ्तारी के विरोध में हंगामा होने लगा। स्थानीय लोगों दरभंगा बहेड़ी स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। पुलिस बल के साथ सदर एसडीओ विकास कुमार और सदर डीएसपी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे तो लोगों समझा कर सड़क पर आवागमन चालू कराया गया। समस्तीपुर की ओर से आ रही महादेव बस यात्रियों को लेकर चिकनौटा के पास से गुजर रही थी, तभी सड़क पर ताजिया जुलूस निकल रहा था। बस चालक द्वारा लगातार हॉर्न बजाने के बावजूद जुलूस में शामिल लोग नहीं हटे और इसी क्रम में बस की टक्कर से दो व्यक्ति घायल हो गए। हादसे के बाद जुलूस में शामिल आक्रोशित लोगों ने बस में सवार लोगों को नीचे उतारकर बस में आग लगा दी। बस में सवार यात्री दूसरी गाड़ियों से अपने गंतव्य को रवाना हुए। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, तब महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति और स्थानीय थाना पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को संभाला। वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने पुष्टि की कि ताजिया जुलूस के दौरान एक यात्री बस से दो लोगों को ठोकर लगी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 09:56 IST
Bihar Muharram Juloos: ताजिया के दौरान बिहार में कई शहरों में बवाल, कई घायल | #IndiaNews #National #TragedyInMuharram #HoochTragedyInBihar #HoochTragedyInBihar. #DarbhangaTragedy #DarbhangaMuharram2025 #DarbhangaMuharramNews #DarbhangaMuharramAccident #DarbhangaJuloosTragedy #DarbhangaMuharramJuloosAccident #BiharMuharramTajiya #SubahSamachar