Bihar: मुंगेर में ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी, 10 लाख से अधिक का माल गायब; चेंबर ने आंदोलन की चेतावनी दी

मुंगेर) केहवेली खड़गपुरनगर क्षेत्र के हाट बाजार स्थित मां शारदा ज्वेलर्स में बीती शुक्रवार की रात चोरों ने सटर तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। अनुमान है कि चोरों ने 10 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी व अन्य सामान पर हाथ साफ किया है। घटना की सूचना पर हवेली खड़गपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक शशिधर वर्मा रोजाना की तरह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि पीछे से शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया है। चोरों ने लॉकर को तोड़कर उसमें रखी सभी ज्वेलरी और ज्वेलरी बनाने के सामान भी चोरी कर लिए। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बाजार में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कुछ दिन पहले एक इलेक्ट्रिकल दुकान में भी चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस अब तक उस मामले का भी उद्भेदन नहीं कर पाई। पढे़ं:बिहार की वोटर लिस्ट में दो पाकिस्तानी नागरिकों का नाम, आधार और वोटर आईडी भी बने; अब कार्रवाई हुई शुरू चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर के अध्यक्ष अंजनी ठाकुर ने पुलिस गश्ती और निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी चिंतित हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो चेंबर चरणबद्ध आंदोलन करेगा। वहीं, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को चोरी की घटना की सूचना मिली है। मौके पर जांच की जा रही है। अभी तक दुकानदार की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और चोरों की पहचान कर मामले का उद्भेदन किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 14:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: मुंगेर में ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी, 10 लाख से अधिक का माल गायब; चेंबर ने आंदोलन की चेतावनी दी #CityStates #Munger #Bihar #MungerNews #MungerViralNews #MungerLatestNews #MungerCrimeNews #MungerHindiNews #BiharNews #SubahSamachar