बिहार के चर्चित छात्रा हत्याकांड में खुलासा: गर्भवती होने पर कर दी थी छात्रा की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्चित छात्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। मंगलवार की शाम हाजीपुर के न्यू गंडक पुल के पास से उसे दबोचा गया। गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। एसपी ने बताया कि बीते मई माह में पीड़िता की हत्या कर शव को खेत में दफनाया गया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपी फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने तकनीकी व मानवीय इनपुट के आधार पर पंजाब और लखनऊ समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी। अंततः हाजीपुर में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की है। साथ ही उसने खुलासा किया कि इस वारदात में उसके साथ दो और लोग शामिल थे। हत्या का कारण आपसी विवाद और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा हुआ सामने आया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया कि छात्रा गर्भवती हो गई थी, जिसके चलते उसकी हत्या की साजिश रची गई। योजना के तहत तीनों आरोपियों ने मिलकर छात्रा की हत्या कर शव को खेत में दफना दिया। बाद में पुलिस ने शव को बरामद कर लिया था। पढ़ें:राजद नेत्री बीमा भारती फंसी बड़ी मुसीबत में! हॉर्स ट्रेडिंग केस में होगा लाई-डिटेक्शन टेस्ट; जानें इस मामले की शुरुआत 27 मई को हुई थी, जब छात्रा कॉलेज जाने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार ने काफी खोजबीन की और थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हुई। परिजनों ने बाद में न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इसके बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं हुई। करीब डेढ़ महीने बाद जुलाई में खेत से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से शव बरामद हुआ, जिसके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर पहचान हुई। घटना के बाद पुलिस की लापरवाही को लेकर सवाल उठे थे। एसपी ने मौके पर पहुंचकर मृतका के परिजनों से मुलाकात की और तत्परता दिखाई। उन्होंने गोरौल थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया था। भगवानपुर थाना अध्यक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पुलिस अब मामले में फरार एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 19:45 IST
बिहार के चर्चित छात्रा हत्याकांड में खुलासा: गर्भवती होने पर कर दी थी छात्रा की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #VaishaliNews #VaishaliViralNews #VaishaliLatestNews #VaishaliHindiNews #BiharNews #BiharCrimeNews #BiharPolice #SubahSamachar