Bihar News Today Live: बिहार ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 10 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार

बिहार की फिजा में रैलियां थमते ही अजीब सी शांति उतर आई है। सड़कों पर शोर भले कम हो, पर अंदरूनी उथल-पुथल कहीं ज्यादा तेज है। यह वही साइलेंट बिहार है, जो मंचों पर बड़े-बड़े मुद्दे सुनता है और गलियों में बिल्कुल अलग भाषा बोलता है। ऊपर से देखें तो यह चुनाव विकास, नौकरी और सुशासन की कहानी लगता है, मगर जमीन पर पैर रखते ही अहसास होता है कि इस बार राजनीति तीन धाराओं में बह रही है-जाति की अदृश्य रेखा, युवा वर्ग की बेचैनी और महिलाओं की मौन वफादारी। मुस्लिम वोटर भी मौन है, मगर वोटरों का बिखराव भी नजर आ रहा है। सभी दलों की रणनीतियों की बिसात भी इसी के इर्द-गिर्द है। सीमांचल से राजकिशोर की विशेष रिपोर्ट और पढ़ें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News Today Live: बिहार ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 10 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार #CityStates #Bihar #BiharLatestBreakingNews #BiharLatestNewsInHindi #BiharBreakingNews #BiharBreakingNewsHindi #बिहारसमाचारलाइव #बिहारब्रेकिंगन्यूज़ #बिहारब्रेकिंगन्यूज़हिंदी. #SubahSamachar