बिहार के महाकांड: जब दो भाइयों को तेजाब से नहलाकर मारा गया, शव को काटकर नमक डाल बोरे में भर दिया गया
बिहार में जब भी तेजाब कांड की चर्चा होती है, तो इससे जुड़ी दो घटनाओं को याद कर लोगों में सिहरन दौड़ जाती है। एक है भागलपुर का अंखफोड़वा कांड और दूसरा सिवान का तेजाब कांडा। भागलपुर में सजायाफ्ता कैदियों की आंखों में तेजाब डालकर उन्हें अंधा कर दिया गया था। इस कांड के बारे में आपको 'बिहार के महाकांड' की अगली कड़ी में बताएंगे। आज बात सीवान के तेजाबकांड की, जिसे न सिर्फ अपनी बर्बरता के लिए, बल्कि राजनीतिक शख्सियतों और बाहुबलियों के गठजोड़ का भद्दा चेहरा पेश करने के लिए जाना जाता है। 'बिहार के महाकांड' सीरीज की सातवीं कड़ी में हम जिस सीवान तेजाबकांड के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे लेकर कई बातों के बारे में जानना जरूरी है। मसलन इस घटना के आगे-पीछे की कहानी क्या है मामले से कौन-कौन से चेहरे जुड़े रहे थे इस बर्बर घटना में हुआ क्या था अदालत में यह मामला कैसे चला और पीड़ितों-आरोपियों का क्या हुआ आइये जानते हैं पूरी कहानी यहां पढ़ें बिहार के महाकांड सीरीज की अन्य पेशकश बिहार के महाकांड: किसी का गला रेता, कहीं छाती काटी, कोई गोलियों से भूना गया; आधी रात को ऐसे चला था खूनी खेल बिहार के महाकांड: जब जमीन की जंग में बहा दलितों का खून, इंदिरा की प्रचंड वापसी की राह बनी बेलछी की हाथी यात्रा बिहार के महाकांड: रणवीर सेना से बदला लेने के लिए 34 मासूम उतारे गए मौत के घाट, लेकिन इनका हत्यारा कोई नहीं बिहार के महाकांड: 10 मिनट में मौत के घाट उतारे गए थे 23 लोग, लाशों के बीच मरने का नाटक कर कई ने बचाई थी जान बिहार के महाकांड: जब मजदूरी में 32 रुपये मांगना बना था नरसंहार की वजह, नवजात से लेकर गर्भवती तक हुए शिकार बिहार के महाकांड: दंगा जिसमें गई मुख्यमंत्री की कुर्सी, दंगाइयों ने खेत में गाड़कर 108 लाशों पर उगा दी थी गोभी
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 01:21 IST
बिहार के महाकांड: जब दो भाइयों को तेजाब से नहलाकर मारा गया, शव को काटकर नमक डाल बोरे में भर दिया गया #IndiaNews #National #BiharKeMahakaand #BiharKeMahakaandSeries #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection2025 #MohammadShahabuddin #SiwanAcidAttackCase #SiwanCase #ShahabuddinPropertyDisputeCase #SubahSamachar