Bihar: जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो डिवाइडर से टकराकर हाईवा से भिड़ी; दो चालक घायल

जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला एनएच-22 पर जहानाबाद-गया फोरलेन का है, जहां तेज रफ्तार बोलेरो डिवाइडर से टकराकर पलट गई और विपरीत दिशा से आ रही हाईवा से जा भिड़ी। हादसे में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि लोगों को लगा कोई बड़ा हादसा हो गया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। पढे़ं:एससी-एसटी विशेष अदालत ने हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, 10 हजार अर्थदंड भी लगाया घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के उमता गांव के पास हुई। पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंचा और यातायात बहाल कराया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और हाईवा में जा भिड़ी, जिससे बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 11:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो डिवाइडर से टकराकर हाईवा से भिड़ी; दो चालक घायल #CityStates #Gaya #Bihar #JehanabadNews #JehanabadHindiNews #BiharNews #BiharAccidentNews #BiharViralNews #BiharLatestNews #SubahSamachar