Bihar: पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर, शादी का कार्ड बांटने निकले स्वर्ण व्यवसायी की मौत

रोहतासजिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के सेहुआ मोड़ के पास मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक स्वर्ण व्यवसायी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरैया गांव निवासी प्रमोद सोनी के पुत्र सत्य प्रकाश उर्फ मोंटी बाबू के रूप में हुई है। वह तिलौथू बाजार में सोने-चांदी का व्यापार करते थे। शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की गई जान परिजनों के अनुसार, सत्य प्रकाश अपने रिश्तेदारों को शादी का निमंत्रण पत्र देने घर से निकले थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर अवस्था में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पढे़ं;बैंक मैनेजर ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, पत्नी के पहुंचने के बाद पुलिस कब्जे में लेगी शव परिवार में कोहराम हादसे की खबर मिलते ही घर में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची तिलौथू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और पिकअप को जब्त कर लिया है। फरार पिकअप चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर, शादी का कार्ड बांटने निकले स्वर्ण व्यवसायी की मौत #CityStates #Patna #Bihar #RohtasHindiNews #RohtasViralNews #RohtasLatestNews #RohtasNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar