Bihar Election: '30 साल का हिसाब दो, अब नई सोच का वक्त आ गया', अखिलेश यादव मधुबनी में बोले; NDA को जमकर घेरा
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मधुबनी जिले के मधेपुर पहुंचे। यहां उन्होंने महागठबंधन उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मंच से बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ये लोग 30 वर्षोंमें काम कर लेते, तो बिहार की यह हालत नहीं होती। न किसानों को खाद की कमी होती, न पैदावार घटती। 20 साल बिहार की सरकार और 11 साल दिल्ली की सरकार कुल 30 साल का हिसाब तो लेना ही चाहिए। उन्होंने भाजपा और एनडीए सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग बिहारी नहीं, बल्कि देश को ठगने वाले हैं। इन्होंने बिहार के विकास के नाम पर केवल वादे किए, काम कुछ नहीं किया। अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार की योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि हमने युवाओं को रोजगार, नौकरी और शिक्षा के लिए लैपटॉप दिए। हम तेजस्वी यादव से कहेंगे कि बेटियों को साइकिल दें, उनकी पढ़ाई में मदद करें और जब वे अच्छे अंक लाएं तो उन्हें लैपटॉप दिया जाए। ये भाजपा वाले तो लैपटॉप चलाना भी नहीं जानते। उन्होंने आगे कहा कि इस बार भाजपा का पलायन होगा” और जनता बदलाव के लिए तैयार है। पढे़ं:सहरसा सदर अस्पताल परिसर में संत की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; उठाए ये सवाल जब तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, तो वे नई सोच और सकारात्मक दिशा में बिहार का विकास करेंगे। हम सब मिलकर अपने अनुभव से उनका साथ देंगे ताकि बिहार को एक नया रूप दिया जा सके,जहां रोजगार हो, सम्मान हो और किसान समृद्ध हों। अखिलेश ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों का आपसी रिश्ता पुराना है। बिहार के बाद यूपी में भी चुनाव हैं। जब दोनों तरफ युवा मुख्यमंत्री होंगे, तो विकास की गति दोगुनी होगी। सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी और अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाकर माहौल को जोशीला बना दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:10 IST
Bihar Election: '30 साल का हिसाब दो, अब नई सोच का वक्त आ गया', अखिलेश यादव मधुबनी में बोले; NDA को जमकर घेरा #CityStates #Election #Darbhanga #Bihar #BiharPolls2025 #ElectionInBihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #SubahSamachar
