Bihar Elections: एनडीए के घोषणापत्र लॉन्च पर कांग्रेस का तंज, कहा- इस वजह से 26 सेकंड में सिमट गई प्रेसवार्ता

6 नवमबर को बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण का मतदानहै। आजराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने अपनाघोषणापत्र जारी किया है, जिस परकांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने सवालउठाते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है कि एनडीए नेघोषणापत्र जारी करने के लिए आयोजित किये गये प्रेस वार्ता को महज26 सेकंडमें समाप्त कर दिया कांग्रेस ने अपनी दलील देते हुए कहा किवे जानते हैं कि सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता सत्ता में वापस नहीं लौट रहे हैं और इसीलिए जनता के सवालों का सामना करना उन्हें समय की बर्बादीजैसा लगा। इतना ही नहींकांग्रेस ने लगे हाथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि आखिर क्या वजह है किमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में एक भी शब्द नहीं बोला। कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि यह भी मुमकिनहै कि उन्होंने स्वयं अपना घोषणापत्र भी ठीक से नहीं पढ़ा होगा। खबर अपडेट हो रही है..

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Elections: एनडीए के घोषणापत्र लॉन्च पर कांग्रेस का तंज, कहा- इस वजह से 26 सेकंड में सिमट गई प्रेसवार्ता #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharAssemblyElections2025 #BiharElections2025 #SubahSamachar