Bihar Election: 'पीएम मोदी के बाद अब छठी मैया का अपमान कर रहे हैं', अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
मुंगेर के असरगंज में तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और महाराष्ट्र में छठ महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। माताओं और बहनों ने श्रद्धा के साथ छठ मैया की पूजा-अर्चना की। दिल्ली में भी बिहारवासियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। अमित शाह ने कहा कि पूजा के बाद बिहार पहुंचे राहुल बाबा ने छठी मैया का अपमान किया। उन्हें देश की सनातन संस्कृति और परंपरा से कोई लेना-देना नहीं है। उनका ननिहाल इटली में है, इसलिए उन्हें इस महापर्व का महत्व नहीं मालूम। अब वे प्रधानमंत्री के बाद छठी मैया का भी अपमान कर रहे हैं। पढे़ं;'लालू-नीतीश ने बिहार को बना दिया मजदूरों की फैक्टरी', प्रशांत किशोर ने बिरौल में भरी हुंकार उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जितना अपमान करोगे, उतना कमल खिलेगा। शाह ने आगे कहा कि तारापुर में शहीद दिवस को राजकीय दर्जा दिया गया है और यह समारोह अब राजकीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सम्राट चौधरी को जिताकर पटना भेजें, ताकि उन्हें और बड़ा अवसर मिल सके। अमित शाह ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग नए कपड़े में नया जंगलराजलेकर आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार तारापुर को विकास का कोरिडोर बनाएगी। शाह ने याद दिलाया कि लालू-राबड़ी शासनकाल में 11 नरसंहार हुए, अपहरण और डकैती चरम पर थे, जबकि नीतीश कुमार के शासन में ऐसा कोई नरसंहार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आज बिहार में कानून का राज है। अमित शाह ने यह भी कहा कि मुंगेर की धरती प्रभु श्रीराम और माता सीता से जुड़ी हुई है, इसलिए इसे रामायण सर्किट से जोड़ा जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह की सभा से पहले महिलाओं ने खुद उठाई कुर्सियां मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के असरगंज प्रखंड स्थित जलालाबाद रहमतपुर खेल मैदान में गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी सभा आयोजित की जानी थी। यह सभा तारापुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी के समर्थन में निर्धारित थी। हालांकि, लगातार दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बुधवार शाम तक सभा स्थल की तैयारी पूरी नहीं हो सकी थी। गुरुवार सुबह से ही कर्मी मंच और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे रहे। इसी बीच, दर्शक दीर्घा के लिए लाई गई कुर्सियाँ जब मैदान में पहुंचीं, तो कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिलाओं ने स्वयं ही ट्रक से कुर्सियाँ उतारकर सभा स्थल तक पहुँचाईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:42 IST
Bihar Election: 'पीएम मोदी के बाद अब छठी मैया का अपमान कर रहे हैं', अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना #CityStates #Election #Munger #Bihar #MungerNews #MungerViralNews #MungerLatestNews #MungerHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharElection #BiharElection2025 #BiharPolls2025 #ElectionInBihar #SubahSamachar
