Bihar Election: PM मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर प्रशासन ने जारी किए यातायात दिशा-निर्देश, कई मार्ग रहेंगे बंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 नवंबर 2025 को भागलपुर के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 10 बजे तय है। इसे देखते हुए शहर के कई मुख्य मार्गों पर वाहनों के चलने पर रोक लगाई गई है। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे बंद रास्तों से बचें और वैकल्पिक मार्गों तथा तय पार्किंग स्थलों का उपयोग करें। प्रशासन के आदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में 6 नवंबर की सुबह 10 बजे से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। जिन सड़कों पर यातायात रोका गया है, उनमें कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक, मंझली चौक से तिलकामांझी चौक, तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल चौक होते हुए कॉलेज गेट तक, वार्ष्णीकर चौक से हवाई अड्डा प्रवेश द्वार तक और वार्ष्णीकर चौक से जीरोमाइल चौक होते हुए चम्पानगर मीट हाउस तक का मार्ग शामिल है। भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है। बिक्रमशिला पुल की ओर से आने वाली छोटी और बड़ी गाड़ियों को महिला आईटीआई परिसर के पीछे, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के मैदान, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने बुनकर भवन परिसर और चम्पानगर बाइपास क्षेत्र के खाली मैदान में पार्क किया जाएगा। वहीं गोराडीह, जगदीशपुर और नाथनगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए वाईएनटी रोड टोल प्लाजा, जीरोमाइल चौक के पास खाली स्थान और बंशीतल चौक के आसपास के बगीचों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पढे़ं:मुजफ्फरपुर में पहली बार बीपीएससी की शिक्षिकाएं करवाएंगी मतदान, उत्साह से भरीं महिला कर्मी नाथनगर से आने वाले वाहनों के लिए सीएनबीएसआरएन स्कूल, जिला स्कूल, लाजपात पार्क मैदान, सरकारी बस स्टैंड और तातारपुर स्थित कॉलेज परिसर को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। कहलगांव की दिशा से आने वाले वाहनों के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज और IIIT भागलपुर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और शहर के मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वे वाहनों की सुचारू आवाजाही और आम नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे 6 नवंबर को अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं और यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है और प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है ताकि दौरे के दौरान किसी को कोई असुविधा न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:59 IST
Bihar Election: PM मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर प्रशासन ने जारी किए यातायात दिशा-निर्देश, कई मार्ग रहेंगे बंद #CityStates #Election #Bhagalpur #Bihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #SubahSamachar
