Bihar Elections 2025: तेज प्रताप यादव के साथ नजर आए रवि किशन, क्या बीजेपी में जाएंगे लालू के बेटे?

Tej Pratap and Ravi Kishan Video: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान होने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव और भाजपा सांसद रवि किशन शुक्रवार को पटना हवाई अड्डे पर एक साथ नजर आए, जिससे बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। दरअसल, शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद रवि किशन के साथ तेज प्रताप यादव नजर आए। इस दौरान भाजपा सांसद ने तेज प्रताप यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, "इनके हृदय को सब लोग बहुत प्रेम कर रहे हैं। ये दिल वाले इंसान हैं। भोलेनाथ के भक्त हैं। वे सारे लोग जिसका लक्ष्य सेवा है उसके लिए भाजपा सीना खोलकर रखती है। इनकी छवि वही आ रही है।" वहीं, तेज प्रताप यादव ने कहा कि, "पहली बार रवि किशन से मुलाकात हुई, ये भगवान के भक्त हैं हम भी भक्त हैं।" तेज प्रताप ने आगे कहा, "मैंने शुरू से कहा जो बेरोजगारी मिटाएगा और रोजगार देगा मैं उसके साथ हूं।" बता दें कि, लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों चुनाव को लेकर एक्टिव मोड हैं। RJD और लालू परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप अपनी नई राजनीतिक पार्टी का एलान किया था। इस बार महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में भी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Elections 2025: तेज प्रताप यादव के साथ नजर आए रवि किशन, क्या बीजेपी में जाएंगे लालू के बेटे? #IndiaNews #Election #National #BiharAssemblyElection2025 #BiharAssemblyElections #TejPratapYadavRaviKishan #RaviKishanOnTejPratapYadav #TejPratapYadavElection #BiharElection20203rdPhaseVoting #TejPratapYadavVoting #BiharVidhanSabhaElection3rdPhase #TejPratapYadavReel #BiharElection2025Voting #SubahSamachar