Bihar Election: समस्तीपुर में वीवीपैट पर्चियां फेंकी मिलीं, डीएम ने एफआईआर दर्ज कराई; जांच के आदेश
समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत झाखरा और शीतलपट्टी गांव में मतदान के बाद वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियां भारी मात्रा में फेंकी मिलीं। जैसे ही यह जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही समस्तीपुर डीएम रौशन कुशवाहा और एसपी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी कुणाल कुमार और राजद प्रत्याशी अरविंद कुमार सहनी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की मांग की। पढे़ं:पीएम मोदी बोले- जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है, अब नहीं चाहिए कट्टा सरकार जिलाधिकारी व निर्वाचन पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सरायरंजन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने कहा कि दोषी चुनाव कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:25 IST
Bihar Election: समस्तीपुर में वीवीपैट पर्चियां फेंकी मिलीं, डीएम ने एफआईआर दर्ज कराई; जांच के आदेश #CityStates #Election #Darbhanga #Bihar #BiharElection #BiharElection2025 #BiharPolls2025 #ElectionInBihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #SubahSamachar
