बिहार में बाहुबलियों का क्या हाल: मोकामा से अनंत सिंह को बढ़त, अन्य प्रत्याशियों का क्या है हाल? यहां जानिए
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। राज्य में हुई रिकॉर्ड वोटिंग किसके पक्ष में जाएगी आज यह साफ हो जाएगा। बीते चुनावों की तरह इस बार भी कई बाहुबली या उनके परिवार के सदस्य चुनाव मैदान में थे। इनमें से कितने जीतेंगे किन बाहुबलियों का किला ढह जाएगा ये भी आज तय हो जाएगा बाहुबली अनंत सिंह की इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा रही। अनंत सिंह पटना जिले की मोकामा सीट से जदयू उम्मीदवार हैं। उनके अलावा बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब राजद के टिकट पर, बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद जदूय के टिकट पर, बाहुबली सुनील पांडेय के भाई हुलास पांडेय और उनके बेटे विशाल प्रशांत भी चुनाव मैदान में अलग-अलग दलों से उतरे थे। आइये इन सभी बाहुबलियों और उनकी सीटों के बारे में जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 15:00 IST
बिहार में बाहुबलियों का क्या हाल: मोकामा से अनंत सिंह को बढ़त, अन्य प्रत्याशियों का क्या है हाल? यहां जानिए #IndiaNews #Election #AnantSingh #BahubaliSeat #BiharElection2025ResultDate #BiharElection2025Result #BiharAssemblyElection2025 #BiharElectionResult #BahubaliBihar #AnantSinghSeatResult #SubahSamachar
