Bihar Election: पटना की मनेर और मसौढ़ी विधानसभा में तेजस्वी यादव की जनसभा, दोनों प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना जिले के मनेर स्थित गांधी मैदान में सोमवार को इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र कीजीत के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे। मनेर पहुंचकर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पहले ही घोषणा कर दी है किहमारी सरकार बनी तो जिस परिवार में नौकरी नहीं है, उस परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सब उसके लिए तैयार रहिए और एकजुट रहिए। सभा में जुटी भीड़ से उन्होंने पूछा कि इस बार भाई वीरेंद्र को आप सभी कितने मतों से जीत दिला रहे हैं इस पर लोगों ने जवाब दिया एक लाख से। तेजस्वी ने मुस्कराते हुए कहा कि मनेर ऐसी जगह है, जहां जनता आगे रहती है और नेता पीछे। इसलिए इस बार मुकाबला इस बात का है कि मनेर और राघोपुर में कौन-सी विधानसभा से ज्यादा मतों के अंतर से जीत होती है। पढे़ं;दानापुर में लालू प्रसाद यादव ने किया रोड शो, रीतलाल के समर्थन में गरमाया चुनावी माहौल वहीं उन्होंने एनडीए के उम्मीदवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस बार हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बनाकर छोड़ना है। इसलिए अपने चुनाव चिन्हके निशान को याद रखना है। साथ ही कहा कि ऐसे उम्मीदवार को यहां ला दिया गया है। जिसे मनेर के पंचायत का भी पता नहीं है और उम्मीदवार का क्या कहने, आपको पता नहीं कि वह क्या-क्या करता है। अब ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाना चाहिए पता नहीं कहां-कहां से गेटिंग सेटिंग का टिकट हथिया लिया गया है। वहीं सांसद डॉ मीसा भारती ने कहा कि मोदी जी बंदूक की बात करते हैं। जबकि तेजस्वी कलम की बात करते हैं। रोजी रोजगार व नौकरियों की बात करते हैं। मसौढ़ी में भी तेजस्वी की जनसभा मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी रेखा देवी के लिए तेजस्वी यादव एवं मिसा भारती ने लोगों से वोट मांगे। सोमवार की शाम लगभग 4:19 पर हेलीकॉप्टर से मिसा भारती एवं तेजस्वी यादव मसौढ़ी के वरणी खेल मैदान पहुंचे। वहां लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाना है और फिर से लालू जी के लालटेन को जलाना है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भ्रष्ट अधिकारियों, ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई, चुनाव आयोगसे लड़ना है। जब घर के लोग ही साथ नहीं देंगे तो वह इस लड़ाई को कैसे लड़ सकते हैं। इसलिए मसौढ़ी की जनता को चाहिए कि महागठबंधन के हाथ को मजबूत करने के लिए 6 नवंबर को चुपचाप लालटेन छाप पर मोहर लगाना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: पटना की मनेर और मसौढ़ी विधानसभा में तेजस्वी यादव की जनसभा, दोनों प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट #CityStates #Election #Patna #Bihar #IharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #SubahSamachar