Bihar Election: चुनाव में हार के बाद राजद नेताओं के साथ बैठक कर रहे तेजस्वी, लालू-राबड़ी और मीसा भी मौजूद

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद आज पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। पटना के एक पोलो रोड स्थित तेजस्वी आवास पर या बैठक हो रही है। लालू परिवार जारी घमासान के बीच इस बैठक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती भी शामिल हुई हैं। उनके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बाहुबली सूरजभान सिंह, विधायक भाई वीरेंद्र समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने चुनाव में जीते और हारे हुए विधायकों को बुलाया है। सभी राजद नेता अपना अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आए हैं। बैठक में तेजस्वी चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों से फीडबैक ले रहे हैं। राजा सूत्रों का कहना है कि इस बैठक का मकसद यह पता करना है कि आखिर चूक कहां रह गई जिन सीटों पर बेहद ही कम अंतर से हार मिली है उन सीटों की भी समीक्षा की जा रही है। साथ ही सीमांचल में राष्ट्रीय जनता दल की जड़ें कमजोर होने की वजह भी खोजी जा रही है। खबर अपडेट हो रही है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 15:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar Election: चुनाव में हार के बाद राजद नेताओं के साथ बैठक कर रहे तेजस्वी, लालू-राबड़ी और मीसा भी मौजूद #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar