Bihar Election: तेज प्रताप यादव ने बताया क्यों विदेश गए राहुल गांधी, कहा- आएंगे तो चेहरे पर ताजगी दिखेगी

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर प्रतिक्रिया दी है। कहा कि तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को विदेश ज्यादा पसंद आ गया होगा। उनका भारत से मन उब गया। बिहार की मिट्टी से मन ऊब गया तो वह विदेश चले गए। इसलिए वह ताजा हवा खाने के लिए विदेश चले गए। वह फ्रेश होने के लिए विदेश गए हैं। जब वह लौटेंगे तो उनके चेहरे पर ताजगी दिखेगी। Bihar Election:पीएम मोदी युवाओं से किया वर्चुअल संवाद, कहा- राजद के कुशासन ने बिहार की हालत खराब कर दी थी तेज प्रताप यादव बोले- हम किसी को टारगेट नहीं करते हैं तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम किसी को टारगेट नहीं करते हैं। जनता जो चाहती है वह हम करते हैं। हम जनता के बस में हैं। वो चाहेगी तो आएंगे, वो नहीं चाहेगी तो नहीं आएंगे। बिहार में बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा है। बिहार के युवाओं के पास रोजगार नहीं है। वह पलायन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने बिहार के मोतिहारी में चीनी मिल को चालू करने का वादा किया था लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया। चुनाव के वक्त वह लोक लुभावन वादे कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 15:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: तेज प्रताप यादव ने बताया क्यों विदेश गए राहुल गांधी, कहा- आएंगे तो चेहरे पर ताजगी दिखेगी #CityStates #Election #Patna #Bihar #SubahSamachar