Jamui Chunav Result 2025: भाजपा की श्रेयसी जमुई से चल रही हैं आगे, दिलचस्प मुकाबला जारी; आज नतीजों का दिन

जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास बनाम परिवर्तन की लड़ाई में रिकॉर्ड मतदान हुआ। 2020 में एनडीए ने तीन सीटें जीती थीं, और चकाई के विजेता बाद में एनडीए में शामिल हो गए थे। शुरुआती रुझानों में इस बार जमुई में श्रेयसी सिंह आगे हैं, जबकि झाझा और चकाई में मुकाबला कड़ा है। सिकंदरा में राजद की स्थिति कमजोर दिख रही है। जमुई विधानसभा क्षेत्र में शुरुआती दौर से ही श्रेयसी सिंह का पलड़ा भारी प्रतीत हो रहा था जो मतदान के आखिरी समय तक कायम रह गया। हालांकि, जमुई विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के उत्साह को मुस्लिम मतदाताओं के जोश का जवाब मिला, लेकिन यह परिणाम को प्रभावित कर सकेगा, यह कहना सही नहीं होगा। तमाम मुद्दों के बीच जमुई विधानसभा क्षेत्र में जातीय गोलबंदी अहम रही। यहां महागठबंधन के लिए सुकून की बात यह रही कि इसके माय समीकरण में पान समाज का मजबूती से जुड़ाव आईपी गुप्ता को महागठबंधन से जोड़ने के फैसले को सही निर्णय ठहराता दिखा। दूसरे राउंड में श्रेयसी सिंह को बढ़त जमुई में 29 दौर में मतगणना पूरी होगी। अभी दो राउंड की काउंटिंग हुई है। इसमें भाजपा की प्रत्याशी श्रेयशी सिंह आगे चल रही हैं। ये 9360 मतों से आगे हैं। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के मोहम्मद शमशाद आलम कीब 4875 मतों से पीछे चल रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 00:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jamui Chunav Result 2025: भाजपा की श्रेयसी जमुई से चल रही हैं आगे, दिलचस्प मुकाबला जारी; आज नतीजों का दिन #CityStates #Election #Munger #Bihar #BiharElection2025 #BiharElection2025Result #ElectionResultBihar #BiharElectionResult #BiharElectionResults2025 #JamuiChunavResult2025 #SubahSamachar