Bihar Election Result: मंगल पांडे और प्रेम कुमार आगे, धमदाहा से JDU की लेशी सिंह पीछे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम के साथ ही नीतीश कुमार सरकार के 2020 के मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। 2020 में गठित जदयू-भाजपा सरकार के कई बड़े मंत्री इस बार भी मैदान में हैं, जिनका भविष्य मतपेटियों में बंद है। इनमें जदयू के विजय चौधरी, जयंत राज, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, रत्नेश सदा और भाजपा के मंगल पांडे, सम्राट चौधरी, संजय सरोगी, नितिन नवीन, प्रेम कुमार जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election Result: मंगल पांडे और प्रेम कुमार आगे, धमदाहा से JDU की लेशी सिंह पीछे #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharElectionResult2025 #BiharVoteCountingLive #BiharLeadersLeadingTrailing #BiharPoliticalNews #BiharElectionUpdates #SubahSamachar