Amour Chunav Result 2025: मुस्लिम बहुल सीट आमौर में कड़ी टक्कर, AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष रुझानों में आगे

बिहार चुनाव 2025 में दूसरे फेज की 122 सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ था। मुस्लिम बहुल सीटों पर मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रही थी। इस चरण में सबसे निर्णायक मुकाबला मुस्लिम बहुल सीटों पर है। कई सीटों पर मुस्लिम वोटरों की संख्या 60% से ज्यादा है। इन्हीं में से एक सीट है आमौर, जहां से औवेसी की पार्टीAIMIM के प्रदेश अध्यक्षअखतरुल ईमान मैदान में हैं। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान रझानों में आगे चल रहे हैं। पूर्णिया का अमौर विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल है। यहां करीब 70 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जीत दर्ज की थी। अमौर से विधायक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखतरुल ईमान के सामने इस बार जेडीयू के सबा जफर और कांग्रेस के जलील मस्तान हैं। मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण यहां धार्मिक धुव्रीकरण नहीं चलता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 22:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amour Chunav Result 2025: मुस्लिम बहुल सीट आमौर में कड़ी टक्कर, AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष रुझानों में आगे #CityStates #Election #Purnea #Bihar #BiharElection2025 #BiharElection2025Result #ElectionResultBihar #BiharElectionResult #BiharElectionResults2025 #AmourChunavResult2025 #SubahSamachar