Bihar Election Result 2025: NDA की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी ने बताई वो बातें जिससे मिली जीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "गंगा बिहार से होकर बंगाल तक पहुंचती है। बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग भी प्रशस्त कर दिया है। मैं बंगाल के भाइयों-बहनों को भी आश्वस्त करता हूं कि अब आपके साथ मिलकर भाजपा पश्चिम बंगाल से भी जंगल राज को उखाड़ फेंकेगी।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज कांग्रेस मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस बन गई है कांग्रेस का पूरा एजेंडा इसी के इर्द-गिर्द घूमता है, इसलिए कांग्रेस के भीतर एक अलग गुट उभर रहा है जो नकारात्मक राजनीति से असहज है। ये कांग्रेस के नामदार कांग्रेस को जिस रास्ते पर ले जा रहे हैं, उससे गहरी निराशा और आक्रोश बढ़ रहा है। मुझे आशंका है कि हो सकता है आगे कांग्रेस का एक और बड़ा विभाजन हो।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस की राजनीति का आधार अब सिर्फ नकारात्मक राजनीति हो गया है, कभी 'चौकीदार चोर' का नारा, संसद का समय बर्बाद करना, EVM पर हमला करना, कभी चुनाव आयोग को गाली, जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटना, कांग्रेस के पास देश के लिए कोई सकारात्मक विज़न नहीं है।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दशकों तक देश पर राज करने वाली पार्टी पर जनता का भरोसा लगातार कम होता जा रहा है। कांग्रेस देश के कई राज्यों में वर्षों से सत्ता से बाहर है पिछले तीन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस तीन अंकों तक नहीं पहुंच पाई। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद देश के छह राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए और इनमें भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। आज भी हमारे चुने गए विधायकों की संख्या कांग्रेस द्वारा पिछले छह विधानसभा चुनावों में जीते गए विधायकों से अधिक है।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी सरकार छठ को UNESCO की हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने का प्रयास कर रही है, लक्ष्य ये है कि पूरा देश, दुनिया इसके महत्व, इस संस्कृति से जुड़ सके।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज के नतीजे बिहार के उन विकास-विरोधी लोगों को भी जवाब हैं जो कहते थे कि बिहार को एक्सप्रेसवे, हाईवे, उद्योग की ज़रूरत नहीं है। आज के नतीजे वंशवाद की राजनीति के ख़िलाफ़ विकासवाद को दिया गया जनादेश है।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार वो धरती है जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया हैबिहार ने एक बार फिर दिखा दिया है कि झूठ हारता है, जनविश्वास जीतता है। बिहार ने बता दिया है कि जनता ज़मानत पर चल रहे लोगों का साथ नहीं देगी।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 03:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election Result 2025: NDA की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी ने बताई वो बातें जिससे मिली जीत #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharElection2025Result #ElectionResultBihar #BiharElectionResult #BiharElectionResults2025 #ElectionResults2025 #BiharAssemblyElection2025Results #LiveElectionResults2025Bihar #ElectionResult2025Bihar #BiharElection2025Candidates #SubahSamachar