सीट का समीकरण: रेखा रचेंगी इतिहास या अरुण दोहराएंगे 30 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा है मसौढ़ी का चुनावी मिजाज
बिहार में विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। सियासी दलों का प्रचार भी पूरे जोर पर है। हर दल ने वादों का पिटारा भी खोल दिया है। नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव केपहले चरण की 121 सीटों के लिए 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। वहीं, दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए 1302 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। इस सियासी हलचल के बीच अमर उजाला की खास सीरीज सीट का समीकरण में आज मसौढ़ी विधानसभा सीट की बात करेंगे। इस सीट से 2020 मेंराजद की रेखा देवी को जीत मिली थी। इस बार जदयू ने अरुण मांझी को यहां से टिकट दिया है। वहीं, राजद ने एक बार फिर रेखा देवी में मैदान में उतारा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 25, 2025, 17:32 IST
सीट का समीकरण: रेखा रचेंगी इतिहास या अरुण दोहराएंगे 30 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा है मसौढ़ी का चुनावी मिजाज #IndiaNews #Election #BiharAssemblyElection2025 #BiharAssemblyElections #ElectionInBihar2025 #SeatKaSamikaran #BiharElection2025 #MasaurhiVidhanSabha #MasaurhiVidhanSabhaResult2020 #RekhaDevi #SubahSamachar
