Bihar Election: 'बिहार में विरासत और विकास का साथ', जनसभा के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत फिर से विश्वगुरु बने और उसकी सांस्कृतिक पहचान सशक्त होयही हमारा उद्देश्य है। वे सोमवार को बिहार के गड़खा सुरक्षित विधानसभा सीट पर आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यह सभा एनडीए समर्थित लोजपा (आर) प्रत्याशी सीमांत मृणाल के समर्थन में आयोजित की गई थी। योगी आदित्यनाथ ने मंच पर पहुंचते ही कहा कि बिहार की यह पावन धरती मां जानकी की जन्मभूमि है। उन्होंने कहा कि अयोध्या की पावन नगरी से यहां आकर अपने आपको धन्य महसूस कर रहा हूं। बहुत दिनों से इस धरती पर आने की इच्छा थी, जो आज पूरी हो गई है। मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए सरकार चाहे बिहार में हो या उत्तर प्रदेश में, दोनों ही राज्यों में विकास और विरासत का समान रूप से सम्मान और संवर्धन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और आज पूरा भारत वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में तीन ऐसे लोग हैं जो अच्छा देखते नहीं, अच्छा सुनते नहीं और अच्छा बोलते नहीं। यह तीनों भारतीय संस्कृति और राष्ट्र की एकता के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। पढे़ं:पटना की मनेर और मसौढ़ी विधानसभा में तेजस्वी यादव की जनसभा, दोनों प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में डूबा हुआ है, जबकि एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है। जनता से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग एनडीए प्रत्याशी सीमांत मृणाल को विजयी बनाएं, ताकि बिहार में विकास की गति और तेज हो सके। अंत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि भारत फिर से विश्वगुरु बने और उसकी सांस्कृतिक पहचान सशक्त हो।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 20:30 IST
 
Bihar Election: 'बिहार में विरासत और विकास का साथ', जनसभा के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले #CityStates #Saran #Bihar #BiharElection #BiharElection2025 #BiharPolls2025 #ElectionInBihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
