सीट का समीकरण: कुम्हरार ने अब तक जिसे चुना उसका टिकट कटा, क्या बदलेगा नतीजा? ऐसा है यहां का चुनावी इतिहास
बिहार में विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है।सियासी दलों का प्रचार भी पूरे जोर पर है। हर दल ने वादों का पिटारा भी खोल दिया है। नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। इस सियासी हलचल के बीच अमर उजाला की खास सीरीज सीट का समीकरणमें आज कुम्हरारविधानसभा सीट की बात करेंगे। इस सीट से भाजपा ने अरुण कुमार सिन्हा का टिकट काटकरसंजय गुप्ता को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने इंद्रदीप चंद्रवंशी और जनसुराज ने के. सी सिन्हा को चुनावी मैदान में उतारा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 27, 2025, 11:29 IST
सीट का समीकरण: कुम्हरार ने अब तक जिसे चुना उसका टिकट कटा, क्या बदलेगा नतीजा? ऐसा है यहां का चुनावी इतिहास #IndiaNews #Election #National #BiharAssemblyElections #ElectionInBihar2025 #SeatKaSamikaran #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025 #KumhrarVidhanSabhaResult2020 #ArunSinha #SubahSamachar
