Bihar Election: महागठबंधन में सबकुछ ठीक करने में जुटे कांग्रेस-राजद के आलाकमान, आज होगी संयुक्त प्रेस कांफ्रेस

महागठबंधन में सबकुछ करने की कोशिश में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के नेता जुट गए हैं। बुधवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने राजद प्रमुख लालू और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। बैठक के दौरान सीटों का विवाद, चुनाव प्रचार समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई। आज महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस बुलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। संभावना है कि जिन सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी आमने-सामने हैं, वहां तस्वीरें साफ हो जाएग। गहलोत बोले- हम मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे इधर, राबड़ी आवास से निकलने के बाद अशोक गहलोत ने कहा किहमारी लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ अच्छी बातचीत हुई। कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है, जिसमें सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी। महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है। बिहार में कुल 243 सीटें हैं, और 5-10 सीटों पर आपसी सहमति से 'फ्रेंडली फाइट' हो सकती है। हम मिलकर प्रचार करेंगे और चुनाव जीतेंगे। अल्लावरू ने कहा-आज सारी जानकारी दी जाएगी वहीं राजदप्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद, बिहार के लिए एआईसीसी प्रभारी कृष्ण अल्लावरूने कहा कि बिहार चुनाव पर हमारी आगे की रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई, और इस पर बात हुई कि सरकार बनने के बाद हम राज्य की जनता के लिए कैसे काम कर सकते हैं। वहीं कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट के सवाल पर उन्होंने कहा कि कल यानी 23 अक्तूबर कोहर तरह की जानकारी दी जाएगी। एनडीए को यह जवाब देना चाहिए कि उन्होंने पिछले पांचवर्षों में क्या किया है चुनाव में मुद्दा यही है कि आपने क्या किया है हम बताएंगे कि हम आने वाले पांच साल में क्या करेंगे।Bihar Election:अशोक गहलोत ने लालू-तेजस्वी से मुलाकात की; बोले- महागठबंधन एकजुट है, कल सब स्पष्ट हो जाएगा 243 सीट पर महागठबंधन ने 254 उम्मीदवार उतारे राजद ने 143, कांग्रेस ने 60, भाकपा माले ने 20, वीआईपी ने 15, सीपीआई ने नौ, सीपीएम ने चार और आईआईपी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। यानी कुल मिलाकर 254 सीट। 12 सीटें ऐसी हैं जहां फ्रेंडली फाइट की स्थिति बन गई है। हालांकि, कुछ सीटों से नामांकन वापस भी लिए गए। जैसे, लालगंज में राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य राजा ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसी तरह गौड़ाबौराम में वीआईपी उम्मीदवार के नामांकन के बाद राजद ने अपने उम्मीदवार बैठा दिया। वहीं दो सीट सुगौली और मोहनिया में महागठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया। Bihar Election:तेजस्वी का बड़ा एलान, कहा- जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को मिलेगा सरकारी कर्मी का दर्जा 10 सीटों पर कांग्रेस के सामने महागठबंधन के अन्य दल 60 में से 10 सीट (वारसिलीगंज, नरकटियागंज, कहलगांव, सुल्तानगंज, वैशाली, सिकंदरा, बछवाड़ा, बिहारशरीफ, करगहर और राजापाकड़ सीट) पर कांग्रेस के सामने राजद, सीपीआई और वीआईपी है। छह सीट वारसिलीगंज, नरकटियागंज, कहलगांव, सुल्तानगंज, वैशाली और सिकंदरा सीट पर राजद के उम्मीदवार कांग्रेस को चुनौती दे रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 07:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: महागठबंधन में सबकुछ ठीक करने में जुटे कांग्रेस-राजद के आलाकमान, आज होगी संयुक्त प्रेस कांफ्रेस #CityStates #Election #Patna #Bihar #SubahSamachar