Bihar Election : जन सुराज को मिली ताकत, पूर्व सांसद और चार बार के विधायक सरफराज आलम पीके की पार्टी में शामिल

बिहार की राजनीति में जन सुराज पार्टी का कुनबा लगातार मजबूत होता जा रहा है। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ लोग लगातार जुड़ रहे हैं।इसी क्रम में आज गुरुवार को अररिया के जोकीहाट से चार बार विधायक रहे और पूर्व सांसदराजद नेतारफराज आलम जन सुराज पार्टी में शामिल हुए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।पार्टी में शामिल होने के बाद सरफराज आलम नेकहा कि वह लंबे समय से बिहार की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था में घुटन महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने गांव-गांव जाकर लोगों की बुनियादी समस्याओं को उठाया है। उनकी इस पहल से प्रभावित होकर और बिहार को बदलने के उनके संकल्प को देखते हुए मैं भी उनका साथ देने आ गया हूं। यह खबर भी पढ़ें-Bihar: महुआ से तेज प्रताप ने किया नामांकन, यही से पहली बार विधायक बने थे; RJD ने मुकेश रोशन को दिया है टिकट चुनावमें जन सुराज का प्रदर्शन बहुत बेहतर होगा इससे पहले, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने सरफराज आलम का स्वागत करते हुए कहा कि स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद सीमांचल की राजनीति में कोई ऐसा बड़ा व्यक्तित्व नहीं उभरा, जो मुस्लिम समाज की आवाज़ को मजबूती से उठा सके। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि सरफराज आलम के आने से आने वाले चुनावमें जन सुराज का प्रदर्शन बहुत बेहतर होगा। यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election: बिहार में सीएम योगी आदित्यनाथ की दो चुनावी सभा, कहा- राजद-कांग्रेस में केवल परिवार कल्याण है इस वजह से छोड़ा तेजस्वी का साथ पूर्व सांसद सरफराज आलमराष्ट्रीय जनता दलकी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर जन सुराज में शामिल हुए। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारीगुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी। सरफराज आलमअररिया लोकसभा से सांसद रह चुके हैं और जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक चुने जा चुके हैं। वह2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के उम्मीदवार थे।उन्हें उनकेछोटे भाई और एआईएमआईएम प्रत्याशी शाहनवाज़ आलम ने हरायाथा।फिर उन्हें2024 के लोकसभा चुनाव में राजद नेटिकट नहीं दिया, जिससे वहराजद से नाराज़ चल रहे थे। अब उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल को छोड़कर प्रशांत किशोर के साथ शामिल हो गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 21:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election : जन सुराज को मिली ताकत, पूर्व सांसद और चार बार के विधायक सरफराज आलम पीके की पार्टी में शामिल #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharLegislativeAssemblyElections2025 #SubahSamachar