Bihar Election Exit Poll: बीते दो चुनाव में एग्जिट पोल और नतीजों में कितना रहा अंतर?

बिहार विधानसभा चुनाव में 6 और 11 नवंबर को मतदान होने के बाद नतीजे शुक्रवार यानी 14 नवंबर को आने हैं। चुनावों में किसे जीत मिलेगी इसका पता नतीजों के आने के बाद चलेगा। इन नतीजों से पहले 11 नवंबर को अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल आएं। अधिकांश एग्जिट पोल अनुमान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल दलों को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार हैं। 10 पोल्स में NDA को बहुमत के आसार हैं। एग्जिट पोल अनुमानों के मुताबिक बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA के जीतने के आसार हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election Exit Poll: बीते दो चुनाव में एग्जिट पोल और नतीजों में कितना रहा अंतर? #CityStates #National #BiharExitPoll2025 #BiharElectionExitPoll #BiharAssemblyElection2025 #BiharElectionResultPrediction #BiharPoliticalNews #NitishKumarExitPoll #TejashwiYadavExitPoll #BjpVsRjdBihar #BiharElectionOpinionPoll #SubahSamachar